कोरबा: बालको थाना को पब्लिक फ्रेंडली थाना के रूप में विकसित किया गया है. राज्य सरकार के मंशा अनुरूप प्रदेश के सभी जिलों में थानों को पब्लिक फ्रेंडली थाने के रूप में विकसित किया जाना है. निर्देश के परिपालन में कोरबा पुलिस प्रशासन भी जिले के सभी थाना चौकियों को पब्लिक फ्रेंडली थाने के रूप में विकसित कर रहा है. बालको थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने इसकी पहल की है.
पढे़ं:दंतेवाड़ा: आईजी सुंदरराज पी ने मालेवाही थाने का किया उद्घाटन
पब्लिक फ्रेंडली थाना में शिकायत का त्वरित निराकरण किया जा रहा है. आपराधिक प्रकरणों की भी विवेचना कर निदान किया जा रहा है. अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है, थाना में महिला हेल्प डेस्क, रिसेप्शन हेल्प डेस्क काम कर रहे हैं. थाना परिसर को सुसज्जित करते हुए धूम्रपान मुक्त परिसर के रूप में विकसित किया गया है.
पढ़ें:आदर्श थाना की संकल्पना को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन