छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: महिलाओं का पीछा करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई - आरोपियों पर कार्रवाई

कोरबा की बालको पुलिस ने महिलाओं का पीछा करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई की.

action on accused
आरोपियों पर कार्रवाई

By

Published : Jul 18, 2020, 1:38 PM IST

कोरबा:जिले की बालको पुलिस ने दो संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया है जो महिलाओं का पीछा किया करते थे. दोनों आरोपी बाल्को थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाल्को टाउनशिप क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक के दौरान महिलाओं के आगे-पीछे घूमते रहते थे. बालको पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को हिरासत में लिया है.

महिलाओं का पीछा करते थे आरोपी



पढ़ें:शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

महिलाओं का करते थे पीछा
बालको पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों संदिग्ध युवक शराब के नशे में मॉर्निंग वॉक पर आने-जाने वाली महिलाओं के आगे-पीछे घूमते मिले. जिन पर पुलिस पेट्रोलिंग की नजर पड़ी. पुलिस को देखते ही दोनों आरोपी भागने लगे. जिनका पीछा करते हुए पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. दोनों आरोपियों का नाम हरिचरण श्रीवास और दिनेश चौहान है जो बेलाकछार थाना के रहने वाले है.

पढ़ें:PDS के चावल की तस्करी को बिल्हा पुलिस ने किया नाकाम, ट्रक सहित चावल जब्त

मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई

आरोपियों के संबंध में बाल्को टाउनशिप क्षेत्र में पता करने पर पता चला की दोनों संदिग्ध मॉर्निंग वॉक में घूमने वाली महिलाओं का पीछा करते थे. पुलिस को टाउनशिप क्षेत्र में उनकी गतिविधियां संदिग्ध होने की सूचना मिली. जिसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर उन पर शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.

पढ़ें:बलौदाबाजार: फर्जी पुलिसकर्मी बन अवैध वसूली करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details