कोरबा:जिले की बालको पुलिस ने दो संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया है जो महिलाओं का पीछा किया करते थे. दोनों आरोपी बाल्को थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाल्को टाउनशिप क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक के दौरान महिलाओं के आगे-पीछे घूमते रहते थे. बालको पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को हिरासत में लिया है.
पढ़ें:शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
महिलाओं का करते थे पीछा
बालको पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों संदिग्ध युवक शराब के नशे में मॉर्निंग वॉक पर आने-जाने वाली महिलाओं के आगे-पीछे घूमते मिले. जिन पर पुलिस पेट्रोलिंग की नजर पड़ी. पुलिस को देखते ही दोनों आरोपी भागने लगे. जिनका पीछा करते हुए पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. दोनों आरोपियों का नाम हरिचरण श्रीवास और दिनेश चौहान है जो बेलाकछार थाना के रहने वाले है.