कोरबा:दिवंगत बीजेपी नेता भीमा मंडावी हत्याकांड की जांच पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इंक्वॉयरी काफी आगे बढ़ चुकी है. सीएम ने कहा कि, 'पुलिस भी इसमें जांच कर रही है और हम भी जांच कर रहे हैं.' बता दें कि पिछले 9 अप्रैल को हुए नक्सली हमले में भाजपा नेता भीमा मंडावी की जान चली गई थी.
सीएम ने बताया कहां तक पहुंची बीजेपी नेता भीमा मंडावी हत्याकांड की जांच - भूपेश बघेल
भीमा मंडावी हत्याकांड की जांच पर सीएम ने कहा कि, 'पुलिस भी इसमें जांच कर रही है और हम भी जांच कर रहे हैं.'
भीमा मंडावी (फाइल फोटो)
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि क्योंकि अभी जांच चल ही रही है, तो ऐसी स्थिति में किसी भी तरह का बयान देना उचित नहीं है. सीएम ने कहा कि, 'भीमा मंडावी हत्याकांड से जुड़े नक्सलियों को मार गिराया गया है और जो बचे हैं उन्हें भी पकड़ा जा रहा है.'
DMF घोटाले पर बघेल का बयान
DMF घोटाले पर सीएम बघेल ने कहा कि जब जांच रिपोर्ट शासन को प्रेषित कर दी जाएगी, तो उसके आधार पर दोषियों पर कार्रवाई अवश्य की जाएगी.