छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पेगासस पर बघेल सरकार ने बनाई जांच समिति, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई - पेगासस सॉफ्टवेयर

पेगासस सॉफ्टवेयर के जरिए कथित जासूसी कराए जाने का मामला छत्तीसगढ़ पहुंच गया है. इसको लेकर छत्तीसगढ़ सरकार और बीजेपी में वार पलटवार जारी है. राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने कहा है कि इस मुद्दे पर सीएम भूपेश बघेल ने जांच समिति बनाई है. जिसकी रिपोर्ट के आधार पर दोषियों पर कार्रवाई होगी. तो वहीं विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने जासूरी कराए जाने को सबसे घृणित कार्य बताया है.

pegasus-case
पेगासस पर मंत्री का बयान

By

Published : Jul 23, 2021, 9:24 PM IST

कोरबा:पेगासस मामले में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत का बड़ा बयान आया है. वहीं, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि सीएम ने जांच कमेटी बना दी है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ में ठोस कार्रवाई होगी.

पेगासस पर मंत्री का बयान

पेगासस सॉफ्टवेयर के जरिए कथित जासूसी कराए जाने का मामला छत्तीसगढ़ पहुंच गया है. इसका छत्तीसगढ़ से क्या कनेक्शन है और छत्तीसगढ़ में इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से किसकी जासूसी कराई गई? इसके लिए जांच कमेटी बैठा दी गई है. राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ ठोस कार्रवाई होगी.

पेगासस से जासूसी करना घृणित कार्य
पेगासस से कथित जासूसी के मामले पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि, किसी भी सरकार द्वारा किसी भी व्यक्ति का इस तरह से जासूसी कराया जाना बेहद घृणित कार्य है. मैं इसे बिल्कुल अनुचित कार्य मानता हूं. इस तरह का कार्य बिल्कुल भी नहीं किया जाना चाहिए.

पेगासस मामला: राजभवन पहुंचे मोहन मरकाम और मंत्री कवासी लखमा समेत कई नेताओं के छूटे 'पसीने'

क्या है पेगासस स्पाइवेयर ?
पेगासस एक पावरफुल स्पाइवेयर सॉफ्टवेयर है, जो मोबाइल और कंप्यूटर से गोपनीय एवं व्यक्तिगत जानकारियां चुरा लेता है और उसे हैकर्स तक पहुंचाता है. इसे स्पाइवेयर कहा जाता है यानी यह सॉफ्टवेयर आपके फोन के जरिये आपकी जासूसी करता है. इजरायली कंपनी एनएसओ ग्रुप का दावा है कि वह इसे दुनिया भर की सरकारों को मुहैया कराती है. इससे आईओएस या एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम चलाने वाले फोन को हैक किया जा सकता है. फिर यह फोन का डेटा, ई-मेल, कैमरा, कॉल रेकॉर्ड और फोटो समेत हर एक्टिविटी को ट्रेस करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details