कोरबा:ठंड के मौसम में आवास विहीन गरीबों और जरूरतमंद लोगों के रात गुजारने के लिए शहर में तीन शेल्टर होम और रैन बसेरा संचालित हैं. इनमें से दो जगहों का ETV भारत की टीम ने जायजा लिया. यहां हमें सुविधाओं का अभाव मिला.
संजय नगर में मौजूद रैन बसेरा में प्रशासन के दावों के विपरीत 6 के स्थान पर केवल तीन ही बेड मिले, वहीं नया बस स्टैंड में संचालित रैन बसेरा में पीने का पानी तक नहीं मिला न ही यहां शौचालय की व्यवस्था दिखी.
बस्ती के बीच रैन बसेरा
रेलवे स्टेशन के करीब स्थित संजय नगर में नगर निगम का रैन बसेरा संचालित है. यह रैन बसेरा घनी आबादी के बीच में है. जिसकी वजह से लोग इसे ढूंढ ही नहीं पाते. यहां मौजूद केयरटेकर ने भी इस बात को स्वीकार करते हुए बताया कि 'बस्ती के बीच में होने की वजह से यहां लोग नहीं पहुंच पाते'.