छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा : पाली महोत्सव से पहले जर्जर सड़क बनी मुसीबत, रहवासी और व्यापारी परेशान - पाली महोत्सव

कोरबा में पाली महोत्सव के शुरू होने से पहले सड़क की मरम्मत को लेकर शहरवासी और व्यापारी काफी परेशान हैं. महोत्सव का आयोजन बड़े पैमाने पर होने के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं की गई है.

bad condition of road in korba
पाली महोत्सव से पहले जर्जर सड़क बनी मुसीबत.

By

Published : Feb 8, 2020, 8:47 AM IST

कोरबा: पाली महोत्सव के शुरू होने से पहले सड़क की मरम्मत को लेकर शहरवासियों और व्यापारियों में काफी परेशानी देखी जा रही है. इसके मद्देनजर नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंद्रा ने चिंता जाहिर की है.

पाली महोत्सव से पहले जर्जर सड़क बनी मुसीबत.

नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से अभी तक पाली-कटघोरा सड़क समस्या को लेकर कोई पहल नहीं की गई है. इससे आम लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है.

25% कम हुआ व्यापार
इस मामले में व्यापारियों का कहना है कि जब सड़क ठीक थी तो व्यापार भी अच्छा होता था, लेकिन सड़क की समस्या के कारण व्यापार 25% से भी कम हो गया है. उन्होंने बताया कि खास कर बारिश की वजह से रहवासियों को काफी परेशानी होती हैं.

बड़े पैमाने पर होता है आयोजन
हर साल बड़े पैमाने पर पाली महोत्सव का आयोजन किया जाता है. इसमें राज्य के पारंपरिक लोक संगीत और नृत्य को प्राथमिकता दी जाती है, लेकिन पाली नगर की मुख्य सड़क पूर्ण रूप से जर्जर हो चुकी है. इसकी वजह से नगरवासी और व्यापारी खासे परेशान हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details