छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Sick Woman Travel On Cot In Korba : कोरबा में सिस्टम की बदहाली, बीमार महिला को खाट पर लादकर दो किलोमीटर तक चलना पड़ा, फिर मिला इलाज

Sick Woman Travel On Cot In Korba कोरबा छत्तीसगढ़ की ऊर्जाधानी है. ऐसे में लोगों को मन में यह कल्पना होती होगी कि यह जिला काफी विकसित होगा. इस जिले में के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाएं मजबूत होंगी. लेकिन समय समय पर ऐसी तस्वीरें आती हैं जो सिस्टम की पोल खोल देती है. इस बार भी ऐसा ही हुआ है.

Sick Woman Travel On Cot In Korba
कोरबा में सिस्टम की बदहाली

By

Published : Jul 11, 2023, 9:02 PM IST

Updated : Jul 11, 2023, 10:29 PM IST

कोरबा में सिस्टम की बदहाली

कोरबा: कोरबा में स्वास्थ्य सेवाओं के साथ साथ बुनियादी सुविधाओं की भी कलई खुल गई है. जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के बरतराई में एक महिला का पैर टूट गया. घर के लोगों ने संजीवनी 108 एंबुलेंस सेवा को कॉल किया. लेकिन इलाके में सड़क नहीं थी. लिहाजा एंबुलेंस महिला के घर तक नहीं पहुंच पाया. उसके बाद महिला को 108 संजीवनी एक्सप्रेस के कर्मचारियों ने दो किलोमीटर तक खाट पर ढोया. फिर उन्हें एंबुलेंस तक पहुंचा पाए. जिसके बाद महिला को अस्पताल पहुंचाया जा सका.

कोरबा के वनांचल क्षेत्र में स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाएं बेहाल: यह पूरा मामला कोरबा के पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक का है. पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के बरतराई निवासी गायत्री बाई का पैर टूट गया था. जिसकी वजह से वह दर्द से कराह रही थी. वह चलने में लाचार थी. परिवारवालों ने 108 एंबुलेंस सेवा को सूचना दी. महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए पायलट श्रीपाल साहू और ईएमटी आनंद कुमार बरतराई के लिए रवाना हुए. एंबुलेंस कर्मी पीड़ित महिला के घर पहुंचे. लेकिन महिला के घर तक एंबुलेंस नहीं जा सकी. उसके बाद उन्हें एंबुलेंस तक लाने की जद्दोजहद शुरू हुई.

दो किलोमीटर खाट पर महिला को खेत के रास्ते ढोया: एंबुलेंसकर्मियों ने महिला को एक खाट पर लिटाया और खेत की पंगडंडियों के सहारे दो किलोमीटर तक का सफर तय किया. पगडंडी से होते हुए वह एम्बुलेंस तक पहुंचे. इसके बाद ईएमटी आनंद कुमार ने प्राथमिक उपचार कर घायल महिला को कुछ राहत पहुंचाई. फिर उसे सीएचसी कटघोरा में एडमिट कराया. अभी महिला की स्थिति ठीक बताई जा रही है.

खाट पर सिस्टम: गर्भवती महिला को खाट के सहारे कराया गया नदी पार, 2 घंटे बाद पहुंची एंबुलेंस
Bad health services in Bastar: बस्तर में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल, गर्भवती महिला को खाट पर अस्पताल पहुंचाया
सूरजपुर में खाट पर स्वास्थ्य सेवाएं !, कई गांवों में नहीं पहुंचता एंबुलेंस

अगर कोरबा के बरतराई में अच्छी सड़क सुविधा होती तो महिला को अस्पताल पहुंचाने में ज्यादा समस्या नहीं होती. एंबुलेंस कर्मियों और महिला के परिजनों को दो किलोमीटर का सफर बरसात में खेत की पगडंडियों पर नहीं करना पड़ता. ऐसे में जिला प्रशासन और सरकार को भी उर्जाधानी के ग्रामीण इलाकों में बुनियादी सुविधाओं के विकास की ओर सोचना चाहिए.

Last Updated : Jul 11, 2023, 10:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details