कोरबा:नगर पालिक निगम कोरबा के द्वारा कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को सेंटरों में क्वॉरेंटाइन किया गया है और कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज भी जारी है. इसके अलावा निगम प्रशासन कई स्थानों पर लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को सतर्क कर रहा है कि उन्हें इस दौर में क्या करना होगा.
कोरोना नियंत्रण के लिए लाउडस्पीकर के जरिए जागरूकता बता दें, प्रदेश में सबसे पहले कोरबा जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि की गई थी, जिसके बाद जिला प्रशासन की ओर से लगातार सावधानी बरती जा रही है. वहीं लॉकडाउन में मिली छूट के बाद लोग मनमानी न करने लगे इसे देखते हुए निगम प्रशासन की ओर से लगातार जागरुकता अभियान जारी है.
लापरवाही बरतने पर लिया जा रहा है जुर्माना
नगर निगम के अपर आयुक्त अशोक शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए गंभीरता बरती जा रही है. लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा जा रहा है. लापरवाही बरतने उनसे जुर्माना भी लिया जा रहा है.
पढ़ें:-कोरिया: क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक युवक ने सरपंच से की बदसलूकी, केस दर्ज
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. एक ही दिन में प्रदेश में 127 मामले सामने आए हैं. जिसके बाद पॉजिटिव मरीजों की संख्या 900 के पार हो चुका है. इसमें से 231 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 669 है. शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में अब तक के सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है. पॉजिटिव मरीजों में रायपुर का पुलिसकर्मी भी शामिल है, हालांकि छत्तीसगढ़ में मौत के आंकड़े स्थिर बने हुए हैं. छत्तीसगढ़ के 23 जिले कोरोना से प्रभावित है.