कोरबाःयादव आदर्श संस्थान ने यादव समाज के लोगों को सम्मानित किया. संस्थान के सदस्यों ने समारोह आयोजित कर विभिन्न लोगों को सम्मानित किया. कार्यक्रम में कटघोरा विधायक पुरषोत्तम कंवर और पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्र में विकास को लेकर चर्चा की गई. संस्थान के अध्यक्ष सीएल यादव ने बताया कि संस्था सभी के विकास के लिए विभिन्न स्तर पर काम कर रही है और आगे भी करत रहेगी.
कोरबाः कोरोना काल में सहयोग पहुंचाने वाले को किया गया सम्मानित - Sarva samaj meeting
कोरबा जिले के यादव आदर्श संस्थान ने यादव समाज के लोगों को सम्मानित किया. कोरोना काल में जरुरतमंदों को सहायता पहुंचाने वाले संस्थान के सदस्यों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में कटघोरा विधायक पुरषोत्तम कंवर और पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा भी मौजूद रहे.
जरूरतमंदों की सहायता
यादव आदर्श संस्थान के अध्यक्ष पीएल यादव ने बताया कि वह यादव समाज को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं. उनका मुख्य उद्देश्य है कि समाज राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक क्षेत्र में आगे बढ़े. उन्होंने कहा कि यादव आदर्श संस्थान समय-समय पर सामाजिक क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. कोरोना काल में यादव समाज ने राशन का वितरण, मास्क का वितरण सहित अन्य जरूरतमंदों को सहायता पहुंचाने का काम किया है. सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में उन कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया. साथ ही यादव समाज के सामुदायिक भवन का भी शिलान्यास किया गया. सामुदायिक भवन का शिलान्यास विधायक पुरषोत्तम कंवर और विधायक मोहित राम के हाथों किया गया.
बैठक में यह भी रहे मौजूद
यादव आदर्श संस्थान कोरबा ने कटघोरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कसरेंगा में सर्व यादव समाज की बैठक की. कार्यक्रम में कटघोरा विधायक पुरषोत्तम कंवर, पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला छत्रपाल कंवर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. साथ ही कार्यक्रम में जिला यादव समाज के अध्यक्ष, संगठन के कार्यकर्ता सहित अन्य समाज के लोग भारी संख्या में मौजूद रहे.