कोरबा : शहर से लगे उरगा थाना क्षेत्र (Urga police station area) के अंतर्गत सड़क हादसे में एक किशोर की मौत हो गई है. वहीं बाइक सवार 2 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस के मुताबिक तीन दोस्त शादी के कार्यक्रम में शामिल होने बाइक से गए थे. वापस लौटते वक्त उनकी टक्कर विपरीत दिशा से आ रहे ऑटो से हो गई. जिससे तीनों में से एक की मौके पर मौत हो गई. घायल हुए 2 लोगों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया.
कैसे हुआ हादसा :तीनों दोस्त एक बाइक पर सवार होकर शादी के समारोह से लौट रहे थे. उरगा थाना क्षेत्र के गांव कनकी के समीप बाइक की ऑटो से भिड़ंत हुई. जिसके कारण ये हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, कुकरीचोली निवासी मेमन लाल कंवर अपने दो दोस्त अमन और जसदेव के साथ सोमवार को केरा कछार गांव गया था. शादी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रात को ही तीनों वापस लौट रहे थे. तीनों केरा रोड पर पहुंचे थे कि सामने से आ रही ऑटो से इनके बाइक की टक्कर हो गई. हादसे में मेमन लाल की मौके पर ही मौत हो (One died in an accident in Urga police station area) गई. जबकि अमन और जसदेव बुरी तरह से घायल हो गए.
हादसे का कारण तेज रफ्तार : घटना के बाद आसपास के लोगों ने तीनों को अस्पताल भेजा था. जहां डॉक्टरों ने मेमन को मृत घोषित कर दिया . पता चला है कि हादसे में ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शु्रू की है. आस-पास के लोगों का कहना है कि दोनों ही गाड़ी काफी तेज रफ्तार में थीं. इस वजह से जब भिड़ंत हुई तो बाइक अनियंत्रित हो गई.