छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा : DFO बंगले के वनकर्मी पर हमला, एक गिरफ्तार दो फरार - सरकारी अधिकारी

वनकर्मी के दखल से नाराज बदमाशों ने अगली रात DFO बंगले पर पहुंचकर गेट पर बैठे वनकर्मी पर हमला किया.

DFO बंगले के वनकर्मी पर हमला, एक गिरफ्तार

By

Published : Jul 6, 2019, 10:11 PM IST

कोरबा : बीती रात को डीएफओ बंगले में तैनात एक वनकर्मी पर तीन बदमाश युवकों ने हमला किया है. वनकर्मी की चीख सुनते वन अधिकारी बंगले के गेट पर पहुंचे तब तक तीनों बदमाश फरार हो चुके थे.

DFO बंगले के वनकर्मी पर हमला, एक गिरफ्तार दो फरार

दरअसल, पूर्व में तीनों बदमाश DFO बंगले के पास नशा करते देखे गए थे. सरकारी अधिकारी के सुरक्षा की दृष्टि से बंगले पर तैनात वनकर्मी ने तीनों बदमाशों को ऐसा करने से मना किया. वनकर्मी के दखल से नाराज बदमाशों ने अगली रात DFO बंगले पर पहुंचकर गेट पर बैठे वनकर्मी पर हमला किया. वनकर्मी की चीख सुनते ही वन अधिकारी वहां पहुंचे, लेकिन तब तक तीनों बदमाश फरार हो चुके थे.

मामले की गंभीरता को देखते हुए रामपुर चौकी को इसकी सूचना दी गई. रातभर खोजबीन के बाद सुबह मुख्य आरोपी दीपक यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं दीपक के साथ मौजूद अन्य दो बदमाशों की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details