छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा में मिशन 50 के लिए कांग्रेस तैयार- अटल श्रीवास्तव - 50 सीटें जीतने का टारगेट

निकाय चुनावों को लेकर कांग्रेस के प्रभारी अटल श्रीवास्तव ने कोरबा में कार्यकर्ताओं की बैठक ली. और कहा कि पार्टी ने यहां 50 सीटें जीतने का टारगेट रखा है.

कार्यकर्ताओं की बैठक

By

Published : Nov 22, 2019, 9:40 AM IST

Updated : Nov 22, 2019, 10:39 AM IST

कोरबा :नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं. कोरबा में निकाय चुनाव प्रभारी प्रभारी अटल श्रीवास्तव ने चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं और दावेदारों के साथ बैठक की.

कार्यकर्ताओं की बैठक

अटल श्रीवास्तव ने क्या कहा

अटल श्रीवास्तव ने बैठक के बाद ये मुख्य बातें कही

  • कांग्रेस ने कोरबा में नगर निगम की 67 सीटों में से 50 सीटें जीतने का टारगेट रखा है.
  • जो प्रत्याशी जीतकर आएंगे, उनमें से ही महापौर चुना जाएगा.
  • बूथ कमेटियों को रिचार्ज करना प्राथमिकता होगी.
  • चूंकि कोरबा नगर निगम में महापौर का पद ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित है, इसलिए महापौर का नाम अभी तय नहीं किया जा सकता है.
  • फिलहाल पार्टी का पूरा फोकस पार्षदों को चुनाव जिताने पर है.

पदाधिकारियों के चुनाव लड़ने के सवाल पर अटल ने कहा कि 'जो ब्लॉक कांग्रेस या शहर अध्यक्ष जैसे पद पर बैठे हैं. वह भी चुनाव लड़ सकते हैं, उनके लिए व्यवस्था बनाई जाएगी ताकि संगठन का काम भी चलता रहे'.

Last Updated : Nov 22, 2019, 10:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details