छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अटल बिहारी यूनिवर्सिटी की सेमेस्टर परीक्षा की डेट बढ़ी, कोरबा के छात्र ऐसे करें आवेदन - korba education news

Atal Bihari University semester exam date एयू से संबद्ध कॉलेज के वह छात्र जिन्होंने परीक्षा फॉर्म नहीं भरा है. उनके लिए अच्छी खबर है. यूनिवर्सिटी ने परीक्षा फॉर्म भरने की डेट बढ़ाई है. जानिए क्या है नई तारीख..Korba News

korba education news
कोरबा में परीक्षाएं

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 13, 2023, 7:18 AM IST

कोरबा: कोरबा जिले के साथ ही संभाग में 150 से ज्यादा सरकारी व निजी महाविद्यालय के स्नातक, स्नातकोत्तर व डिप्लोमा पाठ्यक्रम के सेमेस्टर विद्यार्थियों की परीक्षा की तैयारी जारी है. इसके लिए अटल बिहारी वाजपेई यूनिवर्सिटी बिलासपुर(एयू) ने परीक्षा आवेदन मंगाया था. इस दौरान कई छात्र आवेदन नहीं कर पाए हैं. ऐसे में प्रबंधन ने छात्रों को एक और मौका दिया है.

यूनिवर्सिटी ने बढ़ाई आखिरी तारीख:अटल बिहारी वाजपेई यूनिवर्सिटी, बिलासपुर(एयू) से संबद्ध कॉलेज के सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र अब 19 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. विश्वविद्यालय ने सभी स्टूडेंट्स को एक और अवसर दिया है. ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद वह इसकी हार्ड कॉपी संबंधित महाविद्यालय में 25 दिसंबर तक जमा कर सकते हैं. इसके पहले एयू ने परीक्षार्थियों को फॉर्म भरने के लिए 30 नवंबर से 9 दिसंबर तक समय दिया गया था. 10 दिसंबर से 14 दिसंबर तक लेट फीस के साथ एप्लीकेशन जमा करने की डेट घोषित की गई थी.

यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को पोर्टल खुला :परीक्षा फॉर्म जमा करने के लिए यूनिवर्सिटी प्रबंधन में वेबसाइट पर पोर्टल खोल दिया है. जहां से परीक्षार्थी अब 19 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. इसके बाद भी आवेदन से वंचित होने पर छात्रों को परीक्षा शुल्क के साथ 200 रुपए के लेट फीस के साथ 20 दिसंबर से 24 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं.

हार्ड कॉपी कॉलेज में जमा करना जरूरी :ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद सभी छात्रों को फॉर्म की प्रिंटआउट, शुल्क रसीद सहित सेल्फ अटेस्टेड दस्तावेज जमा करना जरूरी है. ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने के साथ ही छात्रों को प्रिंट आउट निकालकर इसकी हार्ड कॉपी कॉलेज में जमा करना होगा. इसके लिए विश्वविद्यालय में वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर दी है. छात्र कॉलेज पहुंचकर भी और जानकारी ले सकते हैं.

बलरामपुर के वाड्रफनगर फॉरेस्ट रेंज में तस्करी के खेल का खुलासा
धमतरी में डाक विभाग में काम करने वाले कर्मचारियों ने खोला मोर्चा
सरगुजा के सूरजपुर में प्रमिता के घर हो रही है नोटों की बारिश !

ABOUT THE AUTHOR

...view details