छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Asian palm civet found in Katghora सुतर्रा में मिला एशियाई ताड़ कस्तूरी बिलाव, लीद से बनती है सबसे महंगी सिवेट कॉफी - Asian palm tomcat found in sutarra of Katghora

कटघोरा के सुतर्रा में दुर्लभ माने जाने वाला जीव एशियाई ताड़ कस्तूरी बिलाव मिला है. ये बिल्ली की ही तरह दिखता है. वन विभाग ने इसका सफल रेस्क्यू किया है. दिलचस्प बात ये है कि इसकी लीद से दुनिया की सबसे महंगी कॉफी का उत्पादन होता है. जिसके एक कप की कीमत 6 हजार रुपए तक होती है.

Asian palm civet found in Katghora
एशियाई कस्तूरी बिलाव का रेस्क्यू

By

Published : Feb 3, 2023, 3:23 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 12:28 PM IST

सुतर्रा में मिला एशियाई ताड़ कस्तूरी बिलाव

कोरबा : छत्तीसगढ़ के जंगल काफी समृद्ध माने गए हैं. बात यदि कोरबा की करें तो यहां किंग कोबरा दुर्लभ प्रजाति का सांप भी मिलता है. कोरबा और आसपास के जंगलों में कबर बिज्जू और ऊदबिलाव भी मिल चुका है. लेकिन अब यहां एशियाई कस्तूरी बिलाव मिला है. जिसे कबर बिज्जू भी कहा जाता है. ये एक खास तरह का जानवर है. यह जानवर कटघोरा के सुतर्रा में पाया गया है. अजीब तरह के दिखने वाले इस जानवर को देखकर विजय अग्रवाल का परिवार काफी घबरा गया था. इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई. वन विभाग सदस्य जितेंद्र सारथी मौके पर पहुंचे और कस्तूरी बिलाव का सफल रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया.


कहां मिला एशियाई कस्तूरी बिलाव :कोरबा जिले के कटघोरा क्षेत्र के सुतर्रा में बीती रात 12 बजे के लगभग विजय कुमार अग्रवाल के घर पर बेडरूम में एक अजीबोगरीब जीव दिखा. सूचना मिलने पर वनविभाग सदस्य जितेंद्र सारथी ने इसका रेस्क्यू किया. जितेन्द्र सारथी ने बताया कि " ये एशियन पाम सिवेट (Asian Palm Civet) है. एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ पाने में सफल हुए.इसके पकड़ में आने के बाद घर वालों ने राहत महसूस किया. फिर पंचनामा के बाद वन विभाग की मौजूदगी में पाम सिवेट को जंगल में छोड़ दिया गया.'' रेस्क्यू ऑपरेशन में कटघोरा वन परिक्षेत्र अधिकारी एके मन्नेवार, डिप्टी सुखदेव सिंह मरकाम मौजूद रहे.


रेस्क्यू करने पर की पहचान : जितेंद्र ने बताया कि "Asian Palm Civet का लंबा, गठीला शरीर मोटे, झबरा बालों से ढंका होता है. आमतौर पर भूरे रंग के होते हैं. इसमें माथे पर एक सफेद मुखौटा होता है. प्रत्येक आंख के नीचे एक छोटा सफेद धब्बा, नाक के पास एक सफेद धब्बा और आंखों के बीच एक काली रेखा होती है. शरीर पर काले निशान की तीन पंक्तियों के साथ थूथन, कान, निचले पैर और पूंछ का आधा भाग काला होता है. इसके सिर से शरीर की लंबाई लगभग 53 सेमी होती है, जिसमें 48 सेमी लंबी अनरिंग पूंछ होती है. इसका वजन 2 से 5 किग्रा होता है.

ये भी पढ़ें-कोरबा में स्ट्रॉबेरी की खेती, जानिए कब होगी फसल तैयार

लीद से बनती है सबसे महंगी कॉफी :सिवेट पशु के मल से तैयार होने वाली कॉफी के एक कप की कीमत लगभग 6 हजार रुपए है. जानकार मानते हैं कि बिल्ली की तरह दिखने वाले इस जानवर की आंतों से गुजरने के बाद कॉफी बीन्स का स्वाद ज्यादा बेहतर हो जाता है. बहुत से लोग कॉफी के बड़े शौकीन होते हैं. इसके नए नए स्वाद की तलाश में दुनिया घूमते हैं. इस कॉफी का नाम है कोपी लुवाक है. इसका एक औसत कप अमेरिका में लगभग 6 हजार रुपए का मिलता है. दिलचस्प बात ये है कि ये कॉफी कई एशियाई देशों समेत दक्षिण भारत में भी बनती है.


Last Updated : Feb 3, 2023, 12:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details