छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा में ग्रामीणों से मारपीट और अवैध वसूली के आरोप में ASI अशोक खांडेकर सस्पेंड - Rampur ASI Ashok Khandekar Suspended

कोरबा में रामपुर चेकपोस्ट पर तैनात ASI अशोक खांडेकर पर ग्रामीणों ने मारपीट, गालीगलौज करने और अवैध वसूली करने का आरोप लगाया था. शिकायत मिलने पर SP अभिषेक मीणा ने ASI को सस्पेंड कर दिया है. मामले में आगे की जांच टीआई करेंगे.

SP suspended ASI
ASI को SP ने किया सस्पेंड

By

Published : May 19, 2021, 10:41 AM IST

कोरबा:जिले के रामपुर बैरियर पर ग्रामीणों से दुर्व्यवहार और मारपीट करने के आरोप में सहायक उप निरीक्षक (ASI) अशोक खांडेकर को एसपी अभिषेक मीणा ने सस्पेंड कर दिया है. ASI अशोक खांडेकर पर राहगीरों से मारपीट, गालीगलौज और अवैध वसूली करने का आरोप है. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद कोरबा एसपी अभिषेक मीणा ने ASI अशोक खांडेकर पर कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया.

ASI का सस्पेंशन ऑर्डर

कांकेर में नाबालिग से गैंगरेप का आरोपी SI सेवा से बर्खास्त

ASIग्रामीणों से करता था पैसों की मांग

पूरे मामले के वायरल वीडियो में रामपुर करतला निवासी मोहनलाल श्रीवास नजर आ रहा है. दरअसल सोमवार दोपहर को जब मोहनलाल मदवानी से लौट रहा था, रास्ते में ASI अशोक ने उसकी बाइक रोकी और लात मारकर गड्ढे में गिरा दी. इतना ही नहीं ASI ने गालीगलौज करते हुए मोहनलाल से दो हजार रुपए मांगे और जबरन 500 रुपए ले लिए. जिसके बाद पीड़ित ने ASI अशोक खांडेकर के खिलाफ करतला थाने में शिकायत की. इसी तरह रामपुर के ही अजहर खान ने भी ASI के ऊपर 15 मई को गाड़ी रोककर गालीगलौज कर एक हजार रुपए लेने का आरोप लगाते हुए उसकी शिकायत की थी.

बीजापुर में ASI की हत्या में शामिल नक्सली गिरफ्तार

पूरे मामले की जांच करेंगे टीआई

एसपी अभिषेक मीणा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ASI को तत्काल निलंबित कर दिया है. मामले में आगे की जांच का जिम्मा करतला टीआई को सौंपा गया है. रामपुर क्षेत्र के ग्रामीणों का आरोप है कि लॉकडाउन में रायगढ़ और जांजगीर की ओर से कोरबा जिले में आवाजाही रोकने के लिए ASI अशोक खांडेकर को रामपुर चेकपोस्ट पर तैनात किया गया था, लेकिन उसने ग्रामीणों को परेशान करना शुरू कर दिया. एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर ने कहा कि फिलहाल ASI को सस्पेंड कर दिया गया है. आगे की जांच टीआई करेंगे. ग्रामीणों की शिकायत सही पाए जाने पर ASI के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details