कोरबा:जिले के रामपुर बैरियर पर ग्रामीणों से दुर्व्यवहार और मारपीट करने के आरोप में सहायक उप निरीक्षक (ASI) अशोक खांडेकर को एसपी अभिषेक मीणा ने सस्पेंड कर दिया है. ASI अशोक खांडेकर पर राहगीरों से मारपीट, गालीगलौज और अवैध वसूली करने का आरोप है. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद कोरबा एसपी अभिषेक मीणा ने ASI अशोक खांडेकर पर कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया.
कांकेर में नाबालिग से गैंगरेप का आरोपी SI सेवा से बर्खास्त
ASIग्रामीणों से करता था पैसों की मांग
पूरे मामले के वायरल वीडियो में रामपुर करतला निवासी मोहनलाल श्रीवास नजर आ रहा है. दरअसल सोमवार दोपहर को जब मोहनलाल मदवानी से लौट रहा था, रास्ते में ASI अशोक ने उसकी बाइक रोकी और लात मारकर गड्ढे में गिरा दी. इतना ही नहीं ASI ने गालीगलौज करते हुए मोहनलाल से दो हजार रुपए मांगे और जबरन 500 रुपए ले लिए. जिसके बाद पीड़ित ने ASI अशोक खांडेकर के खिलाफ करतला थाने में शिकायत की. इसी तरह रामपुर के ही अजहर खान ने भी ASI के ऊपर 15 मई को गाड़ी रोककर गालीगलौज कर एक हजार रुपए लेने का आरोप लगाते हुए उसकी शिकायत की थी.
बीजापुर में ASI की हत्या में शामिल नक्सली गिरफ्तार
पूरे मामले की जांच करेंगे टीआई
एसपी अभिषेक मीणा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ASI को तत्काल निलंबित कर दिया है. मामले में आगे की जांच का जिम्मा करतला टीआई को सौंपा गया है. रामपुर क्षेत्र के ग्रामीणों का आरोप है कि लॉकडाउन में रायगढ़ और जांजगीर की ओर से कोरबा जिले में आवाजाही रोकने के लिए ASI अशोक खांडेकर को रामपुर चेकपोस्ट पर तैनात किया गया था, लेकिन उसने ग्रामीणों को परेशान करना शुरू कर दिया. एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर ने कहा कि फिलहाल ASI को सस्पेंड कर दिया गया है. आगे की जांच टीआई करेंगे. ग्रामीणों की शिकायत सही पाए जाने पर ASI के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी होगी.