कोरबा: विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज टीपी नगर स्थित प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम में रजत जयंती महोत्सव मना रहा है. इस मौके पर 251 कुंडीय अश्वमेध यज्ञ किया जा रहा है. रविवार को शुरू हुए यज्ञ में क्षेत्र भर से लोग यज्ञ में शामिल हो रहे हैं.
कोरबा: 251 कुंडीय अश्वमेध यज्ञ, 13 नवंबर को समापन - Ashwamedha Yagna at Priyadarshini Indira Stadium
रजत जयंती महोत्सव में विश्व गायत्री परिवार 251 कुंडीय अश्वमेध यज्ञ कर रहा है. जिसमें लगातार लोग जुड़ रहे हैं.
251 कुंडी अश्वमेध यज्ञ
प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र
गायत्री परिवार के सदस्यों ने स्टेडियम परिसर में कई झांकियां तैयार की हैं. पर्यावरण संवर्धन, नारी जागरण, नशा उन्मूलन, कुरीति उन्मूलन समेत कई विषयों पर आकर्षक झांकियां लोगों को आकर्षित कर रही हैं.
अश्वमेध यज्ञ में उमड़े श्रद्धालु
अश्वमेध यज्ञ में हरिद्वार शांतिकुंज से पंडितों की टोली आई है. जिनके लगातार मंत्रोच्चार से इंदिरा स्टेडियम का पूरा वातावरण अध्यात्मिक हो गया. इस यज्ञ में हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया.