कोरबा:नगर पलिका परिषद कटघोरा हाई स्कूल स्थित खेल मैदान असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है. कटघोरा शहर के इस खेल मैदानों की हालत दयनीय है. यहां अंधेरा होने के बाद शराब और बीयर की बोतलें खुलती हैं. खेल मैदान में शराब पीने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस प्रशासन भी किसी तरह की कार्रवाई करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है, तो वहीं मैदान की दशा सुधारने में नगर पालिका प्रशासन भी ध्यान नहीं दे रहा है. यही वजह है कि खिलाड़ी मायूस और नाराज है. रोजाना बड़ी संख्या में खिलाड़ी मैदान पर प्रेक्टिस करने पहुंचते हैं. इसके अलावा बुजुर्ग और अन्य लोग भी व्यायाम व टहलने के लिए मैदान आते हैं. मैदान पर रोशनी की व्यवस्था भी नहीं है, वहीं मैदान शहर से लगा हुआ है.
खेल मैदान बना शराबियों का अड्डा, मैदान में गंदगी से भी खिलाड़ी परेशान
कटघोरा के मुख्य मार्ग में स्थित हाई स्कूल मैदान में सुबह और शाम के समय खिलाड़ी विभिन्न खेलों का अभ्यास करते दिखते हैं. जैसे-जैसे सूरज डूबता है और अंधेरा बढ़ने लगता है, वैसे-वैसे असामाजिक तत्वों का जमघट मैदान में लगने लगता है.पूरे मैदान में शराब की खाली बोतले और दूसरी खाने-पीने की चीजों के खाली पैकेट्स पड़े रहती है.जिससे प्रैक्टिस और टहलने वाले लोग काफी कठिनाई में अभ्यास कर पाते है. टूटी बोतलों के कारण कई बार यहां आने वाले लोग चोटिल भी हो चुके है.