छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नगर पालिका में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षदों के लिए शपथ ग्रहण की तिथि घोषित

जिले में अब जल्द ही नगर सरकार बनने जा रही है. इसके लिए तारीखों की घोषणा हो चुकी है. जिला कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारी ने शपथ ग्रहण के लिए पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति भी कर दी है.

Announcement of dates for swearing in of Mayor, President and Vice President
शपथ ग्रहण की तारीख तय

By

Published : Dec 30, 2019, 10:24 PM IST

Updated : Dec 31, 2019, 11:57 AM IST

कोरबा:निकाय में किसकी सरकार बनेगी? अध्यक्ष, उपाध्यक्ष किस पार्टी के होंगे? इसकी तारीख अब तय हो चुकी है. जिले के 5 में से 4 निकायों में 6, 7 और 8 जनवरी 2020 को नगर सरकार की तस्वीर साफ हो जाएगी. नगर पालिक निगम कोरबा को छोड़कर नगर पालिका परिषद दीपका और कटघोरा के साथ ही नगर पंचायत छुरी और पाली में 6,7 और 8 जनवरी को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के चयन के साथ ही पार्षदों का शपथ ग्रहण भी कराया जाएगा.

शपथ ग्रहण की तारीख तय

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से दिए गए निर्देशों के तहत कोरबा जिले की दो नगर पालिका परिषदों और दो नगर पंचायतों के अध्यक्ष और उपाध्यक्षों के चुनाव की तिथि घोषित कर दी गई है. कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती किरण कौशल ने इन चारों नगरीय निकायों में नव निर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाने और अध्यक्ष-उपाध्यक्षों के चुनाव के लिये पीठासीन अधिकारियों की भी नियुक्ति की है.

पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति

  • नगर पंचायत छुरीकला और पाली में 6 जनवरी 2020 को नव निर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण और अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का चुनाव होगा.
  • नगर पंचायत पाली के लिए कोरबा डिप्टी कलेक्टर अजय उरांव पीठासीन अधिकारी होंगे. नगर पंचायत छुरीकला के नव निर्वाचित पार्षदों को कटघोरा SDM सूर्यकिरण तिवारी पीठासीन अधिकारी के रूप में शपथ दिलाएंगी.
  • नगर पालिका परिषद कटघोरा के नव निर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण और अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का निर्वाचन 7 जनवरी को होगा. इसके लिए कटघोरा SDM सूर्यकिरण तिवारी पीठासीन अधिकारी होंगी.
  • नगर पालिका परिषद् दीपका में 8 जनवरी को शपथ ग्रहण और अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव कराया जाएगा. यहां भी पीठासीन अधिकारी का दायित्व सूर्यकिरण तिवारी निभाएंगी.
Last Updated : Dec 31, 2019, 11:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details