छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शाह के टारगेट में रहे भूपेश: हिंदू कार्ड भी खेल गए, कहा ''सौभाग्यशाली हूं भगवान श्रीराम के ननिहाल में आया हूं'' - रमन सिंह के मुख्यमंत्री बनने के पहले चावल

छत्तीसगढ़ के कोरबा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah in Korba) ने विशाल सभा को संबोधित किया. उन्होंने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा के लिए वोट मांगा. शाह ने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी को अगर 2024 में प्रधानमंत्री बनाना है तो छत्तीसगढ़ में 2023 में बीजेपी की सरकार बनाएं और अटल जी के सपनों का छत्तीसगढ़ बनाने में मदद करें. अमित शाह ने डीएमएफ फंड को लेकर कांग्रेस को लताड़ा. पूरे समय सीएम भूपेश बघेल उनके टारगेट में रहे. Amit Shah targets bhupesh baghel अपने छत्तीसगढ़ दौरे में अमित शाह हिंदू कार्ड भी खेल गए.

Amit Shah targets bhupesh baghel
अमित शाह का भूपेश बघेल पर निशाना

By

Published : Jan 7, 2023, 10:42 PM IST

अमित शाह का भूपेश बघेल पर निशाना

कोरबा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को कोरबा दौरे पर रहे. वे करीब 2 घंटे तक कोरबा में रहे. शहर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया. मां सर्वमंगला मंदिर पहुंचकर पूजा की. कोरबा लोकसभा से जुड़े पदाधिकारियों और कोर कमेटी के सदस्यों की मीटिंग ली और वापस लौट गए. करीब 28 मिनट के अपने भाषण में अमित शाह ने प्रदेश के मुखिया सीएम भूपेश बघेल पर जमकर हमला बोला. Amit Shah targets bhupesh baghel

हिंदू कार्ड भी खेल गए शाह: अमित शाह ने कहा ''मेरे जिगर के टुकड़े जैसे युवा मित्रों, ये मेरा सौभाग्य है कि मैं आज प्रभु श्रीराम के ननिहाल में आया हूं. इसलिए सारे छत्तीसगढ़िया लोगों को जय श्रीराम कहकर मेरी बात की शुरुआत करना चाहता हूं. अटलजी ने आपको छत्तीसगढ़ की भेंट दिया है. मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य मानते थे. छत्तीसगढ़ में जब चुनाव हुआ तो जनता ने भाजपा ने जिताया और तीन बार डॉ रमन सिंह को शासन करने का मौका दिया. मैं सभी मतदाताओं को कहने आया हूं और छत्तीसगढ़ को लूट रहे कांग्रेसियों को पूछने आया हूं कि कांग्रेस ने आजादी के बाद कई साल राज किया लेकिन छत्तीसगढ़ को अंधेरा, बेरोजगारी और नक्सलवाद देने का काम किया. भाजपा सरकार ने 15 साल के अंदर छत्तीसगढ़ को बीमार राज्य से विकसित राज्य बनाया था.''

शाह के टारगेट में रहे भूपेश: रमन सिंह के मुख्यमंत्री बनने के पहले चावल आपके घर आता था क्या? chhattisgarh assembly election 2023 चावल वाले बाबा ने आपको चावल भेजा. कांग्रेस वाले आपका चावल खा रहे हैं. नरेंद्र मोदी जी ने कोविड के बाद चावल मुफ्त में दिया है. छत्तीसगढ़ के घरों में पहले बिजली नहीं थी. छत्तीसगढ़ में रोड नहीं था. आदिवासी युवा हाथ में हथियार उठाकर नक्सवाद फैला रहा था. हमने छत्तीसगढ़ के अंदर गांव गांव में बिजली लगाया है. छत्तीसगढ़ की सड़कों को चुस्त दुरुस्त किया है. पैरों में हवाई चप्पल से लेकर बिजली देने का काम भाजपा सरकार ने किया है.

भूपेश भैया बैठ तो गए हो अब क्या जवाब दोगे :अमित शाह ने भूपेश बघेल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "भूपेश भैया गद्दी पर बैठ तो गए हो, लेकिन अब फिर से चुनाव में जाना है. हमारे पास तो हमारे काम की लंबी सूची है. जरा आपने कुछ किया हो तो 2, 4 चीजें अभी तैयार कर लेना. क्योंकि कोरबा वाले पूछेंगे कि 5 साल में क्या किया फिर जनता से पूछा कि पूछोगे या नहीं पूछोगे..... जनता की ओर से जवाब मिला कि कुछ नहीं किया.... फिर शाह ने कहा ऐसा नहीं है कि उन्होंने कुछ नहीं किया है. उन्होंने भ्रष्टाचार करने का काम किया. राज्य में बलात्कार बढ़ाने का काम किया, खून खराबा बढ़ाने का काम किया और आदिवासी के जंगलों को काट के साफ करने का काम इस कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने किया है. मोदी जी ने गरीबों के लिए साढ़े 8 साल के अंदर ढेर सारे काम किए हैं. कांग्रेस ने नारा दिया था गरीबी हटाओ. गरीबी तो नहीं हटी, लेकिन गरीब ही हटने लगे हैं.''

डीएमएफ के बहाने फिर राज्य सरकार को घेरा: अमित शाह ने कहा कि ''डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड (District Mineral Fund) की स्थापना प्रधानमंत्री
Narendra Modi ने की, अभी मुझे बताया गया कि छत्तीसगढ़ धान का कटोरा है. वह तो है ही लेकिन छत्तीसगढ़ इसके साथ ही साथ खनिज संपदा का भी कटोरा है. छत्तीसगढ़ में जहां जहां खदान है, वहां के विकास के लिए डीएमएफ की शुरुआत की. यह ऐसी व्यवस्था है जिससे खदान की आय से संबंधित क्षेत्र के विकास के लिए पैसे दिए जाते हैं. 63 हजार करोड़ रुपया डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड के तहत देशभर में आदिवासी समाज के कल्याण के लिए नरेंद्र मोदी जी ने दिया. मोदी जी की योजना के कारण 9243 करोड़ रुपए छत्तीसगढ़ को भी मिले. मैं यह पूछना आया हूं कि इस विकास फंड का भूपेश बघेल जी आपने क्या किया?'' Amit Shah targets bhupesh baghel

अमित शाह ने यह भी कहा कि ''मैं छत्तीसगढ़ के पिछड़ा वर्ग के और जनजातीय समाज के लोगों से यह पूछने आया हूं कि यह 9234 करोड़ के काम क्या आपके क्षेत्र में हुए हैं? यह सब पैसा मैं बताता हूं यह पैसा कहां गया. आपके गांव के पास किसी भी कांग्रेसी का घर देख लेना. पता चल जाएगा. पहले कांग्रेसी स्कूटी चलाते होंगे, अभी उनके पास चार चक्का होगी.''


''मोदी जी को 2024 में PM बनाने के लिए छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार जरूरी'': शाह ने आगे कहा कि ''इस भ्रष्टाचार का हिसाब किताब करना होगा. जोर के साथ कमल का बटन दबाना होगा बाकी हिसाब किताब भाजपा की सरकार आने पर हम कर लेंगे. मोदी जी को अगर 2024 में प्रधानमंत्री बनाना है तो उसके पहले 2023 में छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनानी होगी. यह कह कर जाता हूं कि यह जो लूट खसोट कांग्रेस ने की है. हमारी सरकार इसके पाई पाई का हिसाब भूपेश बघेल से ले. यह जनता का पैसा है, इसे ऐसे लूट नहीं सकते हो. मोदी जी ने 8 साल के अंदर दुनिया भर में देश को सम्मान दिलाने का काम किया है. आज दुनिया भर में मोदी जी किसी भी देश में जाते हैं तो मोदी मोदी के नारे लगते हैं. इन कांग्रेस वालों के पेट में दर्द होता है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details