कोरबा: दीपका इलाके के सीटीआई हॉस्टल के क्वॉरेंटाइन सेंटर में जिन 52 जमातियों को रखा गया था, उन्हें प्रशासन ने मुक्त कर दिया है. पहले 28 जमातियों को उनके घर भेजा गया और अब बाकी बचे 24 जमातियों को भी उनके घर के लिए रवाना कर दिया गया है.
सभी जमातियों को प्रशासन ने किया मुक्त पढ़ें:राहुल से बोले अभिजीत- आर्थिक मदद और कर्ज माफी की है सख्त जरूरत
बताया जा रहा है कि जिन जमातियों का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आया था और जिन्होंने क्वॉरेंटाइन के तय समय को भी पूरा कर लिया था, उन्होंने घर जाने के लिए प्रशासन को आवेदन दिया था. जमातियों ने शपथ पत्र भी पेश किया था, जिसके बाद प्रशासन ने सभी कानून और नियमों के पालन करने की शर्त पर उन्हें जाने दिया.
बता दें कि इनमें ऐसे भी कई जमाती हैं, जिन पर FIR दर्ज है. पुलिस ने कोर्ट में चालान पेश नहीं किया है, जिसकी वजह से उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. अब यह सभी अपने गृह क्षेत्र में पहुंच जाएंगे. वहीं इनमें से 15 जमाती महाराष्ट्र के कामठी से हैं. घर पहुंचने के बाद उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा, तब वह सीधे कोर्ट में पेश होंगे.