कोरबाः ETV भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. लॉकडाउन में सब्जी न बिकने से परेशान किसान मेलाराम ने बीते 24 अप्रैल को अपनी सब्जियों (vegetables) को सड़क पर फेंक दिया था. इस खबर को ETV भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. बुधवार को जिला कलेक्टर रानू साहू (collector Ranu shau) किसान से मिलने पहुंचीं.
कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर कोहराम मचाया. कोरोना और लॉकडाउन के चलते बहुत से व्यवसाय ठप हो गए थे. इसका असर किसानों पर भी पड़ा. बीते 24 अप्रैल को लॉकडाउन में सब्जी न बिकने से परेशान किसान मेलाराम साहू ने अपने खीरे की 40 से 50 क्विंटल फसल को सड़क पर फेंक दिया था. किसान लॉकडाउन के चलते शहर में सब्जी नहीं बेच पा रहा था. इस खबर को ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. बुधवार को कलेक्टर रानू साहू कोरकोमा पहुंचीं, जहां उन्होंने किसान से मुलाकात की. कलेक्टर ने किसान की खेत का मुआयना किया है. कलेक्टर ने किसान को हर संभव मदद पहुंचाने की बात कही है.
'कलेक्टर ने पूछा कैसी चल रही खेती'
कलेक्टर रानू साहू ने किसान मेलाराम के खेत पर पहुंचकर किसान का हालचाल पूछा. उन्होंने खेत पर लगी फसल का भी जायजा लिया. किसान ने बताया कि लॉकडाउन के चलते काफी नुकसान उठाना पड़ा है. कलेक्टर ने किसान को हर संभव मदद का भरोसा दिया. इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.
लॉकडाउन की मार: गुस्साये किसान ने सड़क पर फेंक दी खीरे और ककड़ी की फसल