कोरबा: विजयादशमी (Vijayadashmi) के मौके पर शस्त्र पूजा (Shastr pooja)वर्षों से चली आ रही है. कोरबा जिला पुलिस लाइन(Korba District Police Line) में दशहरे के मौके पर पुलिस ने शस्त्र पूजा किया. इस दौरान पारंपरिक तौर-तरीके से शस्त्रपूजा संपन्न किया गया. शस्त्रपूजा के बाद नियमानुसार सभी पुलिस अधिकारियों (Policemen) ने हवाई फायरिंग (Aerial firing) की. पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल (Superintendent of Police Bhoj Ram Patel) और ASP अभिषेक वर्मा (ASP Abhishek Verma) ने मंत्रोच्चार के साथ शस्त्र पूजन किया. इस दौरान भारी संख्या में विभागीय अधिकारी (Departmental officer) और जवान मौजूद रहे.
पुरानी परंपरा है शस्त्र पूजा
दशहरा (Dussehra) के पर्व पर रावण दहन (Rawan dahan) के साथ ही सुरक्षा एजेंसियों द्वारा शस्त्र पूजा की पुरानी परंपरा है. पीएम मोदी ने भी आज सुरक्षा एजेंसियों को कई सौगातें दी हैं. साथ ही सुरक्षा एजेंसियों का उद्घाटन भी किया है. कोरबा जिले के पुलिस लाइन में भी इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए शस्त्रों की पूजा की गई. इस दौरान पुलिस बल भारी तादाद में तैनात रहे, तो वहीं, सुरक्षा के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले राइफल को बाहर निकाल कर उनकी पूजा कर इनकी नुमाइश लगाई गई थी. साथ ही पुलिस ने शक्ति प्रदर्शन कर यह संदेश भी दिया कि वह इन सुरक्षा उपकरणों से पूरी तरह से लैस हैं और पूरी मुस्तैदी से शहर की सुरक्षा में तैनात रहेंगे.
SECL के सर्कुलर से मचा हड़कंप, प्रबंधन ने कहा पावर और नॉन पावर दोनों सेक्टर को देंगे कोयला