कोरबा: पूरे देश में इस समय छठ के गीतों से हर गली मुहल्ला गूंज रहा है. इस बीच कोरबा में शनिवार रात को सभी छठ व्रतियों ने खरना के साथ ही निर्जल व्रत की शुरूआत कर दी है. शुक्रवार को व्रतियों ने लौकी भात खाकर छठ व्रत शुरू किया था. शनिवार को मिट्टी के चूल्हे पर पके गुड़ के खीर और रोटी का प्रसाद छठ मैया को भोग लगाकर व्रतियों ने खरना किया है. इसके बाद 36 घंटे तक व्रती निर्जल रहकर छठ मैया की आराधना करेंगी.
कोरबा में महिलाओं ने किया खरना:कोरबा के रविशंकर शुक्ला नगर में महिलाओं ने साथ मिलकर छठ का खरना किया. एक दूसरे को प्रसाद बांटा. इसके साथ ही व्रतियों का निर्जल उपवास शुरू हो गया है. रवि शंकर शुक्ला नगर में रहने वाली व्रती नीरू यादव ने बताया कि, "चौथ के दिन से छठ का महापर्व शुरू होता है. लौकी की सब्जी और चावल खाकर इस व्रत को हमने शुरू किया. दूसरे दिन खरना का होता है. जोकि आज है, खरना में पूरे दिन निर्जल उपवास रहने के बाद शाम को गुड़ की खीर बनाते हैं. इसे व्रत रखने वाली महिलाएं ग्रहण कर व्रत शुरू करती हैं. खरना में खीर खाने के बाद निर्जल व्रत की शुरुआत हो जाती है. रविवार की शाम को डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य दिया जाएगा. फिर सोमवार को उगते हुए सूर्यदेव को अर्घ्य देने के बाद हम पारण करेंगे."