कोरबा:अवैध रेत उत्खनन को लेकर 2 दिन पहले कोरबा में हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ था. निगरानी शुदा गुंडा बदमाश कादिर खान ने रेत ट्रैक्टर पकड़े जाने के बाद थाने में ही आत्मदाह का प्रयास किया. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अवैध रेत उत्खनन के लिए सख्त लहजे में ट्वीट (Chief Minister Bhupesh Baghel tweet for illegal sand mining) किया. ट्वीट के तुरंत बाद कोरबा पुलिस ने अवैध उत्खनन करते 10 ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. मानो कार्रवाई के लिए पुलिस को सीएम के ट्वीट का ही इंतजार था.
शहर में रेत माफिया सक्रिय
कोरबा शहर और नगर निगम के इलाके में आने वाले सीतामढ़ी, गेरवाघाट सहित सभी वैध रेत खदान बंद है. नियम में उलझाकर इनका संचालन विधिवत तौर पर खनिज विभाग अब तक शुरू नहीं कर पाया. जिसके कारण कोरबा में बीते कुछ समय से बड़े पैमाने पर अवैध खनन हो रहा है. इस दौरान छिटपुट कार्रवाई भी होती है. जिले और इसके आसपास बड़े पैमाने पर सरकारी निर्माण कार्य भी चल रहा है.
चूंकि कोरबा एक विकासशील जिला है, जहां बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य संचालित हैं. जहां रेत की बड़े पैमाने पर जरूरत होती है. लेकिन विधिवत तौर पर रेत खदान संचालित न होने के कारण यहां भी अवैध रेत खापाई जाती है. रेत माफिया कोरबा में बड़े स्तर पर सक्रिय हैं. इनमें दो से तीन गुट सक्रिय हैं. कई बार गुटों के मध्य हितों के टकराव जैसी स्थिति भी निर्मित होती है, पुलिस और प्रशासन को भी भली-भांति इसकी जानकारी रहती है कि किस स्थान से अवैध उत्खनन किया जा रहा है, जिसके कारण सीएम के निर्देश मिलते ही तत्काल अवैध रेत तस्कर पर कार्रवाई तेज हो गई है.