छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: पटवारी के खिलाफ लामबंद हुए अधिवक्ता, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

कोरबा में वकील के साथ न्यायालय में अभद्रता करने वाले पटवारी के खिलाफ अधिवक्ता लामबंद हो गए हैं. पटवारी पर कार्रवाई की मांग को लेकर अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

Advocates submitted memorandum to collector
अधिवक्ता संघ

By

Published : Mar 7, 2021, 3:05 PM IST

कोरबा:वकील के साथ न्यायालय में अभद्रता करने वाले पटवारी के खिलाफ अधिवक्ता लामबंद हो गए हैं. पटवारी पर कार्रवाई की मांग को लेकर अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. अपने ज्ञापन में कलेक्टर से पटवारी पर कार्रवाई करने के साथ ही बर्खास्त करने की मांग की गई है.

अधिवक्ता संघ के सचिव चंद्रदीप शर्मा ने बताया कि भैसमा नायब तहसीलदार के कोर्ट में एक वकील पैरवी कर रहे थे. इस दौरान वे जमीन संबंधी मामले से नायब तहसीलदार के राजस्व न्यायालय में उन्हें अवगत करा रहे थे. इस दौरान आरोपी पटवारी न्यायालय के भीतर पहुंच गया और वकील से अभद्रता करने लगा. मारपीट करने की नीयत से वकील की कलाई पकड़ ली. नायब तहसीलदार ने भी इसका विरोध नहीं किया जिससे वकील आक्रोशित हैं.

बिलासपुर: सुविधाओं की कमी को लेकर सिम्स प्रबंधन और सरकार को हाईकोर्ट का नोटिस

अवमानना की धारा लगाई जाए
अधिवक्ताओं की मांग है कि न्यायालय परिसर में ही वकील से हुज्जतबाजी करने वाले पटवारी के खिलाफ न्यायालय की अवमानना की धारा लगाकर कार्रवाई की जाए. उसे तत्काल सेवा से बर्खास्त किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details