कोरबा:वकील के साथ न्यायालय में अभद्रता करने वाले पटवारी के खिलाफ अधिवक्ता लामबंद हो गए हैं. पटवारी पर कार्रवाई की मांग को लेकर अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. अपने ज्ञापन में कलेक्टर से पटवारी पर कार्रवाई करने के साथ ही बर्खास्त करने की मांग की गई है.
अधिवक्ता संघ के सचिव चंद्रदीप शर्मा ने बताया कि भैसमा नायब तहसीलदार के कोर्ट में एक वकील पैरवी कर रहे थे. इस दौरान वे जमीन संबंधी मामले से नायब तहसीलदार के राजस्व न्यायालय में उन्हें अवगत करा रहे थे. इस दौरान आरोपी पटवारी न्यायालय के भीतर पहुंच गया और वकील से अभद्रता करने लगा. मारपीट करने की नीयत से वकील की कलाई पकड़ ली. नायब तहसीलदार ने भी इसका विरोध नहीं किया जिससे वकील आक्रोशित हैं.