कोरबा:सोमवार की शाम अधिवक्ता गोपाल यादव और कटघोरा तहसील के नायब तहसीलदार रवि राठौर के बीच विवाद हो गया. वकीलों का आरोप है कि तहसीलदार और उनके कर्मचारियों ने वकील के साथ मारपीट करते हुए गाली गलौच की है. मंगलवार को मामले में तहसील के एक प्यून शिवचरण ने कुछ वकीलों के खिलाफ कटघोरा थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है.
एफआईआर (FIR) की जानकारी मिलते ही कटघोरा अधिवक्ता संघ से जुड़े वकीलों का गुस्सा फूट पड़ा. जिसके बाद नारेबाजी करते हुए सारे वकील थाने आ पहुंचे. वकीलों ने थाना प्रभारी अविनाश सिंह से मुलाकात करते हुए नायब तहसीलदार रवि राठौर और तहसीलदार रोहित सिंह के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करने की मांग की. पुलिस ने उन्हें जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन अपनी मांगों पर अड़े वकील थाना परिसर में ही धरने पर बैठ गए. उनकी मांग है कि जबतक नायब तहसीलदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं की जाती, वह यहां से नहीं हटेंगे. कटघोरा थाने ने इसकी सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दे दी है. अब देखना होगा कि नायब तहसीलदार और तहसीलदार के खिलाफ कोई कार्रवाई होती है या नहीं.
VIDEO: कोर्ट में तहसीलदार और वकील के बीच झूमा-झटकी, पैरवी के दौरान हुआ विवाद