छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

थाना परिसर में अधिवक्ताओं का धरना, नायब तहसीलदार पर FIR की मांग - वकील और तहसीलदार के बीच विवाद

सोमवार को न्यायालय परिसर में नायब तहसीलदार और वकील के बीच हुआ विवाद अब तुल पकड़ता जा रहा है. मंगलवार को वकीलों ने थाने का घेराव कर दिया. वकील नायब तहसीलदार और तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Advocates protest in police station
धरने पर बैठे वकील

By

Published : Aug 18, 2020, 8:39 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 3:22 PM IST

कोरबा:सोमवार की शाम अधिवक्ता गोपाल यादव और कटघोरा तहसील के नायब तहसीलदार रवि राठौर के बीच विवाद हो गया. वकीलों का आरोप है कि तहसीलदार और उनके कर्मचारियों ने वकील के साथ मारपीट करते हुए गाली गलौच की है. मंगलवार को मामले में तहसील के एक प्यून शिवचरण ने कुछ वकीलों के खिलाफ कटघोरा थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है.

कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपते वकील

एफआईआर (FIR) की जानकारी मिलते ही कटघोरा अधिवक्ता संघ से जुड़े वकीलों का गुस्सा फूट पड़ा. जिसके बाद नारेबाजी करते हुए सारे वकील थाने आ पहुंचे. वकीलों ने थाना प्रभारी अविनाश सिंह से मुलाकात करते हुए नायब तहसीलदार रवि राठौर और तहसीलदार रोहित सिंह के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करने की मांग की. पुलिस ने उन्हें जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन अपनी मांगों पर अड़े वकील थाना परिसर में ही धरने पर बैठ गए. उनकी मांग है कि जबतक नायब तहसीलदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं की जाती, वह यहां से नहीं हटेंगे. कटघोरा थाने ने इसकी सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दे दी है. अब देखना होगा कि नायब तहसीलदार और तहसीलदार के खिलाफ कोई कार्रवाई होती है या नहीं.

VIDEO: कोर्ट में तहसीलदार और वकील के बीच झूमा-झटकी, पैरवी के दौरान हुआ विवाद

वायरल हो रहा वीडियो

सोमवार को न्यायालय परिसर में नायब तहसीलदार और वकील के बीच पैरवी के दौरान जमकर विवाद हो गया था. विवाद इस कदर बढ़ा की बात गाली-गलौच से होते हुए झूमा-झटकी तक पहुंच गई, जिसका वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तहसीलदार और नायब तहसीलदार दोनों ही वकील को पकड़कर ले आने की बात कहते हुए दिख रहे हैं.

तहसीलदार भी विवाद में शामिल

नायब तहसीलदार रवि राठौर के न्यायालय में वकील गोपाल यादव भू-राजस्व संहिता की धारा 250(3) के तहत अनावेदक के तौर पर अपने मुवक्किल की पैरवी कर रहे थे. पैरवी के दौरान वकील अपने मुवक्किल के पक्ष में तर्क दे रहे थे. इसी बीच नायब तहसीलदार और वकील में जमकर विवाद हो गया. विवाद के बीच तहसीलदार रोहित सिंह भी नायब तहसीलदार रवि राठौर के न्यायालय में पहुंचे, जिसके बाद विवाद और बढ़ गया.

Last Updated : Aug 19, 2020, 3:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details