छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

korba: गोद लिए बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट - एएसपी अभिषेक वर्मा

कोरबा के करतला थाना क्षेत्र में गोद लिए हुए बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी. मामूली विवाद से शुरु हुई बात इतनी बढ़ गई की बेटे ने अपने ही पिता पर टांगी से जानलेवा वार कर दिया. जिसमें उसकी मौत हो गई.

Adopted son killed his father
बेटे ने पिता का मर्डर किया

By

Published : May 8, 2023, 4:29 PM IST

पिता की हत्या के आरोप में बेटा गिरफ्तार

कोरबा:करतला थाना क्षेत्र में गोद लिए हुए बेटे ने अपने पिता की जान ले ली. विवाद बेहद मामूली बात पर शुरू हुआ. जो इतना बढ़ा गया कि बेटे ने पिता के सर पर घर में रखे टांगी से वार कर दिया.

पूरी घटना सराईभांठा गांव की है. यहां रविवार को बेटे ने आपने पिता की हत्या कर दी. दुलार कंवर ने सालों पहले अपने बड़े भाई के बेटे को गोद लिया था. जिससे आए दिन उसका विवाद होता रहता था. रविवार को भी एक मामूली बात के चलते दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ. मृतक के गोद लिए हुए बेटे चंद्रा कंवर ने टांगी से अपने पिता पर घातक वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी:इस मामले में एएसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि "करतला थाने के गांव में गोद लिए हुए पुत्र ने टांगी मारकर अपने पिता की हत्या कर दी है. इसकी सूचना बीती रात को ही मिली थी. जिसमें दुलार कंवर की मृत्यु हो गई है. इसके आरोप में उसके गोद लिए हुए पुत्र चंद्रा कंवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या के कारण और अन्य बिंदुओं पर अभी जांच जारी है. फिलहाल आरोपी को रिमांड पर भेजा जा रहा है."

यह भी पढ़ें: korba news: काला जादू करने के शक पर युवक ने की ग्रामीण की हत्या

आए दिन दोनों के बीच होता था विवाद:मृतक दुलार कंवर की अपनी कोई संतान नहीं थी. जिस वजह से उसने 8 साल पहले अपने बड़े भाई राम लाल के बड़े बेटे को गोद लिया था. दुलार कंवर ने कुछ दिन पहले घर पर पूजा का आयोजन रखा था. जिसमें पुजारी को देने के लिए चावल रखा हुआ था. जिसे बेचकर आरोपी बेटा चंद्रा ने शराब पी लिया. रविवार देर शाम पिता ने इसी बात को लेकर सवाल पूछा. जिसपर दोनों के बीच जमकर विवाद हो गया. इसी दौरान चंद्रा ने दुलार सिंह पर टांगी से हमला कर दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. दुलार सिंह के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details