कोरबा: गांधीगिरी से न सिर्फ सामाजिक बल्कि आर्थिक बदलाव भी संभव है. बापू के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने की सालों पहले थे. उक्त बातें कलेक्टर किरण कौशल ने घंटाघर में आयोजित गांधी विचार पदयात्रा समारोह में कही. बापू के दिखाए मार्ग पर चलने के लिए जिला प्रशासन ने जिला मुख्यालय में गांधी विचार पदयात्रा आयोजित की. इसमें कलेक्टर सहित जिले के अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हुए.
पढ़ें:रंग ला रही है ETV भारत की अपील: कुम्हारों के लिए छग में जो हो रहा है, वो हर जगह होना चाहिए
कलेक्टर ने कहा है कि महात्मा गांधी के जीवन दर्शन को आत्मसात कर व्यापक रूप से सकारात्मक सामाजिक, आर्थिक बदलाव लाए जा सकते हैं. गांधीन ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर अपने जीवन के सबसे महान लक्ष्य को प्राप्त किया और देश को स्वतंत्रता का रास्ता दिखाया. उन्होने कहा कि गांधी के विचारों, उनके सिद्धांतों को विश्व स्तर पर प्रतिष्ठा मिली है. यह विचार पदयात्रा कलेक्टर कार्यालय से शुरू होकर कोसाबाड़ी चौक, निहारिका सुभाष चैक होते हुए घंटाघर पहुंची जहां सभा के साथ खत्म हुई.
इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ एस जयवर्धन ने कहा कि सत्य और अहिंसा का मार्ग गांधी दर्शन का महत्वपूर्ण अंग है. हम गांधी के महान व्यक्तित्व का कुछ अंश भी ग्रहण करें, तो निश्चित रूप से व्यापक बदलाव संभव है.