कोरबा: छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एमआर निषाद सोमवार को जिले के प्रवास पर रहे. इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कामकाज की समीक्षा की और सरकारी योजनाओं की जानकारी ली. मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि विभाग के कामकाज के विषय में शिकायतें मिली हैं. जिसकी वह जांच करवाएंगे और गड़बड़ी पाई जाने पर दोषियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी.
कोरबा: मछली बीज वितरण में गड़बड़ी की शिकायत, दोषियों पर होगी कार्रवाई - छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड
छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एमआर निषाद ने कोरबा प्रवास के दौरान विभागीय अधिकारियों से कामकाज की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने मछली बीज के वितरण में पाई जाने वाली गड़बड़ियों पर कार्रवाई करने की बात कही.
दो जिले के प्रभार में अधिकारी
वर्तमान में कोरबा जिले में मत्स्य विभाग के सहायक संचालक के तौर पर एसपी चौरसिया पदस्थ हैं, जोकि कोरिया और कोरबा में एक साथ दो जिले के प्रभारी हैं. इसे लेकर यूथ कांग्रेस के महासचिव मधुसूदन दास ने मछुआ बोर्ड के अध्यक्ष से शिकायत की है. शिकायत पत्र में कहा गया है कि दो जिलों के प्रभार में होने के कारण विभागीय योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को नहीं मिल पा रहा है. विभाग की ओर से ग्रामीणों को लगातार गुमराह किया जा रहा है. महासचिव का आरोप है कि जरूरतमंद किसानों को दरकिनार कर विभागीय अधिकारी सिर्फ अपने चहेतों को लाभ देते हैं. मधुसूदन दास ने फुल फ्लैश अधिकारी की पदस्थापना के साथ ही गड़बड़ी करने वालों पर ठोस कार्रवाई करने की मांग को लेकर निषाद को पत्र लिखा है.
फुल फ्लैश अधिकारी की पदस्थापना कराएंगे
अधिकारी के दो जिलों के प्रभार में होने की शिकायत पर निषाद ने कहा कि इस विषय में वह विभाग को अवगत कराएंगे और सरकारी योजनाओं का लाभ सभी को एक समान रूप से मिल सके इसके लिए फुल फ्लैश अधिकारी की पदस्थापना भी करवाएंगे. हितग्राहियों के चयन के सवाल पर मछुआ बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि चयन में यदि हितग्राहियों से भेदभाव हो रहा है तो वह इसे गंभीरता से लेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता है कि शासन की सभी योजनाओं का लाभ एक समान रूप से सभी मछली किसानों को मिले