छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ओवर लोडेड वाहन के खिलाफ परिवहन विभाग की कार्रवाई, 7 वाहनों का कटा चालान - कटघोरा बाइपास इलाके में कार्रवाई

कटघोरा में परिवहन विभाग के अधिकारियों ने ओवर लोडेड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 7 वाहनों को जब्त किया है. सभी वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की गई है.

ओवर लोडेड वाहनों के कटे चालान

By

Published : Aug 3, 2019, 1:07 PM IST

कोरबा: परिवहन विभाग ने कटघोरा बाईपास इलाके में कार्रवाई करते हुए सात ओवरलोडेड वाहन को पकड़ा है. इन वाहनों पर निर्धारित भार से ज्यादा माल लाद कर परिवहन किया जा रहा था.
परिवहन विभाग के अधिकारियों ने आरोपी वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है. सभी वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया गया है.

ओवर लोडेड वाहन के खिलाफ परिवहन विभाग की कार्रवाई

प्रतिबंध के बावजूद चल रहे भारी वाहन
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एसके झा ने बताया कि शासन के निर्देश के बाद भी वाहन चालकों लापरवाही बरत रहे थे, जिसपर परिवहन विभाग ने कार्रवाई की है. झा ने बताया कि आधी रात के बाद शहर के रिहायशी इलाकों में प्रतिबंधित सड़कों पर भारी वाहन चलते हैं.

शहर में जाम की स्थिति
झा ने बताया कि ओवरलोड वाहनों के कारण बीच शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है और दुर्घटना होने का डर बना रहता है. मामले में आरटीओ इंस्पेक्टर ने कहा है कि हाईवे पर कार्रवाई के साथ शहर के बीच अनाधिकृत परिवहन पर रोक लगाई जाएगी. कटघोरा में नो एंट्री प्वाइंट होने के बावजूद देर रात गाड़ियां निकलकर अंबिकापुर की ओर बिलासपुर रोड से होते हुए निकलती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details