कोरबा: कलेक्टर किरण कौशल के निर्देश के बाद पूरे जिले में अवैध रेत और कोयला चोरी के मामलों में तेजी से कार्रवाई की जा रही है. अवैध रेत खनन और भंडारण के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई कोरबा से निकलकर अब पौड़ी तक हो रही है. पौड़ी उपरोड़ा के SDM ने राजस्व अधिकारियों के दल के साथ बीती शाम शनिवार को 5 अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर लगभग 462 घनमीटर अवैध रूप से रखी गई रेत पकड़ी है.
पौड़ी उपरोड़ा के SDM ने मदनपुर में दिनेश अग्रवाल के यहां से 75 ट्रैक्टर अवैध रूप से भंडारित रेत जब्त किया है. वहीं माल्दा के देवनारायण के यहां से 60 ट्रैक्टर, रौंदे में अश्विनी जायसवाल के यहां से 10 ट्रैक्टर, बीजाडांड के संदीप तिवारी के यहां से 3 ट्रैक्टर और तनेरा के सुनील अग्रवाल के यहां से 3 ट्रक अवैध रूप से भंडारित रेत को जब्त किया है.
SDM कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश
SDM ने अवैध रेत के भंडारण, अनुमति, उत्खनन और परिवहन के साथ-साथ रॉयल्टी पर्ची जैसे सभी दस्तावेजों के साथ संबंधित लोगों को SDM कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं.