छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: अवैध रेत खनन और भंडारण पर कलेक्टर सख्त, हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई - Action on sand mining in korba

कोरबा जिले में अवैध रेत पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. पौड़ी SDM ने छापा मारकर 5 अलग-अलग जगहों पर 462 घनमीटर अवैध रूप से भंडारित रेत जब्त किया है. कलेक्टर किरण कौशल के निर्देश के बाद यह कार्रवाई की गई है.

Illegal sand mining in Korba
अवैध रेत भंडारण पर कार्रवाई

By

Published : Aug 10, 2020, 10:51 AM IST

कोरबा: कलेक्टर किरण कौशल के निर्देश के बाद पूरे जिले में अवैध रेत और कोयला चोरी के मामलों में तेजी से कार्रवाई की जा रही है. अवैध रेत खनन और भंडारण के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई कोरबा से निकलकर अब पौड़ी तक हो रही है. पौड़ी उपरोड़ा के SDM ने राजस्व अधिकारियों के दल के साथ बीती शाम शनिवार को 5 अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर लगभग 462 घनमीटर अवैध रूप से रखी गई रेत पकड़ी है.

अवैध रेत भंडारण पर कार्रवाई

पौड़ी उपरोड़ा के SDM ने मदनपुर में दिनेश अग्रवाल के यहां से 75 ट्रैक्टर अवैध रूप से भंडारित रेत जब्त किया है. वहीं माल्दा के देवनारायण के यहां से 60 ट्रैक्टर, रौंदे में अश्विनी जायसवाल के यहां से 10 ट्रैक्टर, बीजाडांड के संदीप तिवारी के यहां से 3 ट्रैक्टर और तनेरा के सुनील अग्रवाल के यहां से 3 ट्रक अवैध रूप से भंडारित रेत को जब्त किया है.

SDM कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश

SDM ने अवैध रेत के भंडारण, अनुमति, उत्खनन और परिवहन के साथ-साथ रॉयल्टी पर्ची जैसे सभी दस्तावेजों के साथ संबंधित लोगों को SDM कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं.

SDM ने की कार्रवाई

कलेक्टर-एसपी ने दबिश देकर की थी कार्रवाई

बता दें कि कलेक्टर किरण कौशल ने रेत और कोयला चोरी के अवैध व्यापार पर लगाम लगाने के लिए जिले के सभी राजस्व और पुलिस अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर कौशल ने खुद SP अभिषेक मीणा के साथ भिलाई खुर्द में दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध रूप से हसदेव नदी से खोदकर रखी गई रेत पकड़ी थी. इस केस में पोकलेन, ट्रेलर जैसी मशीनें भी जब्त की गईं.

पकड़े जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई

प्रशासन की कार्रवाई से अवैध रेत खनन और कोयला चोरी के अवैध व्यापार करने वाले माफियाओं में हड़कंप मच गया है. कलेक्टर किरण कौशल ने कहा है कि ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. अवैध रेत खनन और कोयला चोरी का धंधा करने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर है और ऐसे अवैध धंधे करते हुए पकड़े जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details