कोरबा: अवैध रेत उत्खनन और परिवहन को लेकर ETV भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. जिले के खनिज विभाग ने बीजेपी पार्षद के ट्रक समेत रेत से लदे 14 ट्रैक्टर को जब्त किया है. बता दें कि कुछ दिन पहले ETV भारत ने जिले में रेत माफिया से जुड़ी खबर दिखाई थी. जिसमें अवैध उत्खनन और परिवहन के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था.
बीती रात रेत माफिया के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए खनिज विभाग ने 3 ट्रक और 14 ट्रैक्टर जब्त किया है. इनमें से कुछ ट्रक बीजेपी पार्षद चंद्रलोक सिंह की है. इसके अलावा शहर के कुछ सफेदपोश लोग भी रेत के अवैध कारोबार में शामिल बताए जा रहे हैं. बरमपुर क्षेत्र के कांग्रेस नेता कादिर खान का नाम भी रेत माफिया की लिस्ट में शामिल है. खनिज विभाग ने जिले के ढेंगुरनाला से 2, राताखार से 6, बरमपुर से 3 ट्रैक्टर जब्त किए हैं. जबकि बरमपुर और भिलाइखुर्द से 3 ट्रक भी जब्त किए गए हैं.
पढ़ें-कोरबा: धड़ल्ले से हो रहा रेत का अवैध उत्खनन, जिम्मेदार बेसुध!