छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: कंपनी के नाम पर नकली सिलाई मशीने बेचने वालों के खिलाफ हुई कार्रवाई

डुप्लीकेट मशीन बाजार में बेचे जाने की शिकायत पर उषा कंपनी के अधिकारी कोरबा पहुंचे. शिकायत के आधार पर पुलिस ने पॉवर हाउस रोड पर संचालित दो दुकानों में छापामार कार्रवाई की है. जहांं से उषा कंपनी के नाम पर बेची जा रही सिलाई मशीनों को जब्त किया गया है.

Action against shopkeepers
दुकानदारों पर कार्रवाई

By

Published : Dec 22, 2020, 7:40 PM IST

Updated : Dec 22, 2020, 10:59 PM IST

कोरबा:बाजार में डुप्लीकेट सामान बेचकर दुकानदार डबल मुनाफा कमा रहे हैं. ऐसा ही कुछ उषा कम्पनी की सिलाई मशीन के साथ भी हुआ है. डुप्लीकेट मशीन बाजार में बेचे जाने की शिकायत पर कंपनी के अधिकारी कोरबा पहुंचे. शिकायत के आधार पर पुलिस ने पॉवर हाउस रोड पर संचालित दो दुकानों में छापामार कार्रवाई की है.

सिलाई मशीने बेचने वालों के खिलाफ हुई कार्रवाई

कोतवाली थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने इस संबंध में बताया कि दिल्ली से कंपनी के अधिकारी कोरबा पहुंचे. जिन्होंने डुप्लीकेट मशीन बेचे जाने की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज करवाई. सूचना के तुरंत बाद उषा कंपनी के अधिकारियों के साथ दुकानों में छापा मारा गया. जहां से कंपनी के नाम पर बेची जा रही सिलाई मशीनों को जब्त किया गया है.

पढ़ें-कोरबा: ट्रक ड्राइवरों से लूटपाट करने वाले आरोपी गिरफ्तार, खुद को बताते थे क्राइम ब्रांच का अधिकारी

फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बेचे जा रही उषा कंपनी की सिलाई मशीन असली है या नकली. इस विषय में पुलिस जांच कर रही है. साथ ही मशीनों को फॉरेंसिक जांच के लिए भी भेजें जाने की बात सामने आ रही है.

Last Updated : Dec 22, 2020, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details