कोरबा:11 मार्च को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक निजी कंपनी के ऑफिस में कुछ अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर 1 लाख 50 हजार रूपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इसकी शिकायत कंपनी के मालिक आशीष अग्रवाल ने कोरबा के थाना कोतवाली में की थी.
डेढ़ लाख की चोरी के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार प्रार्थी की रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके लिए कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में टीम बनाकर आरोपियों की तलाश की जा रही है.
CCTV फुटेज से मिला आरोपियों का सुराग
पुलिस के मुताबिक घटना के दौरान CCTV फुटेज में एक अज्ञात चोर की धुंधली तस्वीर दिखाई दे रही थी. इसके आधार पर पुलिस आसपास के करीब 50 से अधिक CCTV कैमरे को खंगाल रही थी. इस दौरान पुलिस को आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग मिले, जिसके आधार पर पुलिस की टीम ने चोरी की घटना के महज 4 दिन के अंदर ही घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में किरण कुमार यादव उर्फ गोलू और नरेश शुक्ला शामिल हैं.