कोरबा: उरगा थाना क्षेत्र में नाबालिग को बहला फुसलाकर अपहरण करने के बाद शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
20 दिसंबर को हुआ था अपहरण
20 दिसंबर को उरगा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि एक नाबालिग लड़की को झारखंड के लोहारदा के रहने वाले नाबालिग लड़के ने बहला फुसलाकर अपहरण कर कहीं ले गया है. जिस पर उरगा थाना पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर नाबालिग लड़की को झारखंड के लोहारदा गांव से बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया था.
पढ़ें:शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
आरोपी को भेजा गया जेल
पुलिस ने 8 जनवरी को अपहरण की हुई नाबालिग लड़की को आरोपी के कब्जे से बरामद कर लिया. आरोपी ने नाबालिग लड़की से जबरन शारीरिक संबंध बनाकर शोषण किया. इसपर पुलिस ने आरोपी के झारखंड के लोहारदा गांव से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया. जिसके बाद कोरबा जिला न्यायालय में आरोपी को पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
मोबाइल ट्रेस कर पता किया लोकेशन
उरगा थाना के सब इस्पेक्टर प्रहलाद राठौर ने बताया कि उरगा थाना में नाबालिग लड़की के परिवार वालों ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 20 दिसंबर को उनकी बेटी बिना बताए कहीं चली गई है. जिस पर उरगा थाना ने अपराध दर्ज किया. सब इस्पेक्टर ने यह भी बताया कि मोबाइल ट्रेस करके आरोपी तक पहुंचा गया. जहां आरोपी झारखंड के लोहारदा गांव में रह रहा था. वहीं से नाबालिक लड़की को भी आरोपी के चंगुल से छुड़ा लिया गया है.