कोरबा:डंडे से पीट पीटकर दोस्त की हत्या करने वाले आरोपी को कोरबा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम देवेंद्र उर्फ गोलू सेदार है. 16 अप्रैल को मामूली विवाद के बाद आरोपी देवेंद्र उर्फ गोलू सिदार ने संजू ध्रुव को घर में घुसकर डंडे से बुरी तरह पीट दिया था. घटना के दूसरे दिन 17 अप्रैल को इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई थी. पिटाई से मौत की खबर सुनते ही फरार हो गया था. पिटाई के बाद हत्या का यह मामला बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत परसाभाठा का है. पुलिस ने घटना के 36 घंटे के भीतर बालको के जंगल से आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
मृतक के बड़े भाई ने की थी शिकायत: हत्या की शिकायत 17 अप्रैल को मृतक के बड़े भाई संजू कुमार धुर्वे ने बालको थाना में दर्ज कराई थी. उसने बताया कि छोटे भाई देवेन्द्र कुमार धुर्वे के साथ पुरानी रंजिश को लेकर मोहल्ले के देवेन्द्र सिदार उर्फ गोलू सिदार ने मारपीट की. 16 अप्रैल की रात 8:30 बजे घर में घुसकर गाली गलौज कर बांस से सिर में वार कर दिया. जिससे संजू बेहोश हो गया. उसे इलाज के लिए पहले जिला अस्पताल कोरबा में भर्ती करने के बाद सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया था. जहां उसकी मौत हो गई.