छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: मोटरसाइकिल जलाने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, पूछताछ जारी - लूटपाट का आरोपी

कुसमुंडा कोयला खदान के भीतर 5 मोटरसाइकिल को आग लगाने वाले आरोपियों में से 1 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कोरबा के अमरैयापार का रहने वाला है.

Accused of burning motorcycles
मोटरसाइकिल जलाने वाले गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

By

Published : Jul 30, 2020, 12:31 AM IST

Updated : Jul 30, 2020, 8:18 AM IST

कोरबा: 28 जुलाई की देर रात कुसमुंडा कोयला खदान के भीतर 5 मोटरसाइकिल को आग लगाकर लूटपाट करने वाले गिरोह के 1 सदस्य को कुसमुंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी शहर के अमरैयापारा का रहने वाला है. मोटरसाइकिल जलाने की वारदात के बाद से ही पुलिस इस गिरोह की तेजी से तलाश में जुटी थी. कोरबा पुरानी बस्ती निवासी काली जोगी ने कुसमुंडा थाने में मामले को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

खदान के भीतर समान्ता कंपनी के 21 नंबर लोडिंग पॉइंट के पास 4 बाइक खड़े थे. निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी के मुंशी काली जोगी ने भी अपनी मोटरसाइकिल वहां रखी थी. वो काम के सिलसिले में खदान के भीतर दाखिल हुए थे, लेकिन 3:30 बजे के आसपास जब वे वापस लौटे, तो कुछ लोग वहां बाइक में आग लगा रहे थे. जिसके बाद काली जोगी ने वहां शोर मचाया. इसे लेकर आरोपी पंकज शर्मा और उसके 3 साथियों ने पीड़ित के साथ मारपीट कर पर्स में रखे करीब 11 हजार रुपए लूटकर और मौके से फरार हो गए. देखते ही देखते 5 मोटरसाइकिलें पूरी तरह जल गईं. ऐसे में ये सवाल भी उठ रहा है कि इतनी रात को आरोपी और प्रार्थी कुसमुंडा खदान में क्या कर रहे थे.

पढ़ें:COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना से 2 और मौत, कुल 2,831 एक्टिव केस

डीजल चोर गिरोह से जुड़े हैं तार

जानकारी के मुताबिक, आरोपी पंकज शर्मा डीजल चोर गिरोह का सक्रिय सदस्य है. रात को खदान में डीजल और कबाड़ की चोरी करने के इरादे से ये दाखिल होते हैं. पूरी रात इस तरह के अवैध काम को अंजाम देते हैं. इसी दौरान पीड़ित काली जोगी की नजर उन पर पड़ गई, लेकिन तब तक डीजल चोर गिरोह के सदस्यों ने बाइक को आग के हवाले कर दिया था. सूचना यह भी है कि आरोपी पंकज शर्मा की पहचान रात में ही हो गई थी. खदान के भीतर मौजूद वर्कशॉप से कबाड़ चोरी होने की भी सूचना है. हालांकि इस मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है.

Last Updated : Jul 30, 2020, 8:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details