कोरबा: 28 जुलाई की देर रात कुसमुंडा कोयला खदान के भीतर 5 मोटरसाइकिल को आग लगाकर लूटपाट करने वाले गिरोह के 1 सदस्य को कुसमुंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी शहर के अमरैयापारा का रहने वाला है. मोटरसाइकिल जलाने की वारदात के बाद से ही पुलिस इस गिरोह की तेजी से तलाश में जुटी थी. कोरबा पुरानी बस्ती निवासी काली जोगी ने कुसमुंडा थाने में मामले को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
खदान के भीतर समान्ता कंपनी के 21 नंबर लोडिंग पॉइंट के पास 4 बाइक खड़े थे. निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी के मुंशी काली जोगी ने भी अपनी मोटरसाइकिल वहां रखी थी. वो काम के सिलसिले में खदान के भीतर दाखिल हुए थे, लेकिन 3:30 बजे के आसपास जब वे वापस लौटे, तो कुछ लोग वहां बाइक में आग लगा रहे थे. जिसके बाद काली जोगी ने वहां शोर मचाया. इसे लेकर आरोपी पंकज शर्मा और उसके 3 साथियों ने पीड़ित के साथ मारपीट कर पर्स में रखे करीब 11 हजार रुपए लूटकर और मौके से फरार हो गए. देखते ही देखते 5 मोटरसाइकिलें पूरी तरह जल गईं. ऐसे में ये सवाल भी उठ रहा है कि इतनी रात को आरोपी और प्रार्थी कुसमुंडा खदान में क्या कर रहे थे.