कोरबा:अवैध गतिविधियों की रोकथाम करने को लेकर कोरबा पुलिस लगातार कार्रवाई कर (Korba Arms Act case ) रही है. पुलिस ने इसी कड़ी में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से हथियार मिला है. आर्म्स एक्ट धाराओं के अंतर्गत इन मामलों में पुलिस ने कार्रवाई की है. आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
हथियार के साथ चार गिरफ्तार
कोरबा में पुलिस ने बीट सिस्टम लागू करने के साथ अपने सूचना तंत्र को मजबूत करने पर जोर दिया है. इसी के साथ लगातार पेट्रोलिंग भी की जा रही है. लगातार मिल रही सूचनाओं के आधार पर पुलिस अपराधिक तत्वों को दबोच ने में सफल हो रही है. इस कड़ी में कोरबा पुलिस को जानकारी मिली थी कि हथियार के साथ चार लोग एक स्थान पर मौजूद हैं. ये किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं. वरिष्ठ अधिकारियों ने इस पर संज्ञान लिया और टीम को मौके के लिए रवाना किया.