कोरबा:दीपका खदान से चोरी करते हुए CISF के जवानों ने एक चोर को धर दबोचा है. आरोपी दीपका खदान में चोरी के इरादे से घुसा था, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
SECL से रोलर चोरी करते एक आरोपी गिरफ्तार - दीपका खदान से चोरी
दीपका SECL से रोलर चोरी करते हुए CISF के जवानों एक चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.
![SECL से रोलर चोरी करते एक आरोपी गिरफ्तार accused arrested while stealing roller from SECL dipka](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6074633-thumbnail-3x2-img.jpg)
आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार
आरोपी संजय साहू के पास से 8 रोलर जब्त किए गए हैं, बताया जा रहा है कि प्रत्येक रोलर की कीमत 24 हजार रुपये है. वारदात में आरोपी के 2 अन्य साथी भी शामिल थे, जो वहां से भाग निकले. आरोपी संजय साहू के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
Last Updated : Feb 14, 2020, 8:57 PM IST