छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: स्कूटी में नशीला पदार्थ ले जाते हुए आरोपी गिरफ्तार - स्कूटी की डिक्की

कोरबा की बालको पुलिस ने स्कूटी की डिक्की में नशीले पदार्थो को रखकर ले जाते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है.

alcoholic substance
नशीला पदार्थ जब्त

By

Published : Apr 24, 2020, 10:03 AM IST

Updated : Apr 24, 2020, 1:25 PM IST

कोरबा: नशीले पदार्थों को स्कूटी की डिक्की में रखकर ले जाते हुए एक युवक को बालको पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से मिले नशीले पदार्थ को जब्त कर लिया गया है.

स्कूटी में नशीला पदार्थ ले जाते हुए आरोपी गिरफ्तार

गुरुवार की दोपहर पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक अपनी स्कूटी से घूम-घूमकर लोगों को सिगरेट, पान मसाला और अन्य नशीले उत्पाद मुहैया करा रहा है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक रमाकांत श्रीवास को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से 5 हजार रुपए की कीमत का नशीला सामान जब्त किया गया है.

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि लॉकडाउन में सिगरेट, बीड़ी और गुटखा दुकान बंद होने से नहीं मिल रहा है, ऐसे में लोग इसकी दोगुनी कीमत भी देने को तैयार हैं, इसलिए वो इन सामानों को घर-घर जाकर बेच रहा था. पुलिस को आरोपी ने बताया कि जब तक वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा था, तब तक लॉकडाउन में इससे अच्छी कमाई हो जा रही थी.

Last Updated : Apr 24, 2020, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details