कोरबा: युवती से छेड़खानी के आरोप में ग्रामीणों ने एक युवक को धर दबोचा है और उसकी पिटाई भी की है. इसके बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है.
कोरबा: युवती से छेड़खानी करने वाला आरोपी गिरफ्तार - आरोपी गिरफ्तार
कोरबा जिले में युवती से छेड़खानी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है.
मामला उरगा थाना क्षेत्र के खरहरी गांव का है, जहां रविवार को एक युवती नित्यकर्म के लिए गई हुई थी. इसी दौरान घात लगाए बैठा युवक ने युवती के साथ छेड़खानी शुरू कर दी.
पीड़िता ने बताया कि युवक ने उसके साथ अनाचार करने का प्रयास किया और उसे जान से मारने की धमकी भी दी. इसके बाद पीड़िता ने जब इसका विरोध किया और चिल्लाने लगी, तो वहां कुछ ग्रामीण पहुंच गए और देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ वहां पहुंच गई. इसके बाद युवक को पकड़कर उसकी पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.