छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: 8 से ज्यादा लूटपाट और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार

कोरबा में लूटपाट और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कुसमुंडा में महिला से पर्स लूटने की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी.

Accused arrested for robbery and theft in Korba
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 21, 2020, 9:53 AM IST

Updated : Nov 21, 2020, 10:03 AM IST

कोरबा:लूटपाट और चोरी की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. कुसमुंडा में चलती गाड़ी से महिला का पर्स छीनकर भागने की शिकायत पुलिस को मिली थी. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपी सूरज यादव को गिरफ्तार किया है. एक अन्य आरोपी किशन यादव फिलहाल फरार है.

आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें- शिक्षक ऑनलाइन ठगी का शिकार, खाते से 56 हजार रुपए पार

कुसमुंडा के रहने वाले सुरेश जैन अपनी पत्नी के साथ मोपेड पर सवार होकर कुसमुंडा से कोरबा आ रहे था. दोपहर करीब 1 बजे एक काले रंग के मोटरसाइकिल में सवार दो बदमाशों ने गाड़ी का पीछा कर सर्वमंगला पुल के पास पीछे बैठी महिला के हाथ में रखा पर्स छीनकर भागने की कोशिश की. आरोपी पर्स लूटने में नाकामयाब रहे. इस दौरान महिला सड़क पर गिर गई और बेहोश हो गई. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एक आरोपी फरार

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने लगी. सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई थी. पुलिस ने इस आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. मुखबिर की सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर पुलिस ने आरोपी सूरज यादव को हिरासत में लिया, जहां पूछताछ में उसने घटना को अंजाम देना कबूल किया और अपने साथी किशन यादव का मौके से फरार होना बताया.

8 से ज्यादा वारदातों को दिया अंजाम

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी बलौदाबाजार जिले का रहने वाला है, जो लंबे समय से राता खार क्षेत्र में रह रहा था. जिले में उसने 8 से अधिक लूटपाट और चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है.

Last Updated : Nov 21, 2020, 10:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details