कोरबा:अवैध रूप से महुआ शराब परिवहन करते एक युवक को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी इमली डुग्गु का रहने वाला है. उसकी पहचान संदीप सिंह के रूप में हुई है. आरोप है कि वह ग्रामीण इलाके से शराब लाकर कोरबा के शहरी एरिया में खपा रहा था. आठ लीटर कच्चा महुआ शराब लेकर कोरबा चांपा की ओर से आ रहा था. उसे मुखबिर की सूचना के आधार पर पकड़ा गया है.
आरोपी के पास से कच्ची महुआ शराब बरागद कर लिया गया है. उसके पास से मिली एक बाइक को भी जब्त किया गया है. पुलिस महुआ शराब तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए कहा है कि फिलहाल आरोपी तस्कर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही.