कोरबा:आपसी विवाद में एक दिन पहले पुराने शहर के रानी धनराज कुंवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मारपीट का मामला सामने आया (accused Arrested for hooliganism in Rani Dhanraj Kunwar Hospital) था. इस मामले के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सरकारी अस्पताल के कर्मचारियों ने इसकी शिकायत की थी. एक युवक को दो अन्य लोगों ने बुरी तरह से घायल कर दिया था. मारपीट का वीडियो सीसीटीवी में भी रिकॉर्ड हुआ था. कोतवाली पुलिस ने गुंडागर्दी करने वाले आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है.
इलाज कराने अस्पताल पहुंचा था युवक: मारपीट में घायल युवक अपने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा था. वहां उसे खींचकर बाहर निकालने की कोशिश करते हुए हाथ-मुक्का और झारा से बुरी तरह मारा-पीटा गया. रानी धनराज कुंवर देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (धर्म अस्पताल) में हुए घटनाक्रम को लेकर बीएमओ डॉ.दीपक राज ने कोतवाली में लिखित शिकायत दी. उन्होंने रिपोर्ट में कहा है कि "सुबह लगभग 7:30 बजे मुन्ना यादव, सफीक खान और अजय यादव चिकित्सालय के अंदर पहुंचे. वो लोग गुंडागर्दी करते हुए पूरे चिकित्सालय स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार, गाली-गलौज करते हुए एक-दूसरे के साथ मारपीट कर रहे थे. अस्पताल स्टाफ के साथ भी मारपीट का प्रयास किया गया."