कोरबा: जिले का शिक्षा विभाग और जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडेय एक बार फिर विवादों में हैं. इस बार छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति, जनजाति अधिकारी और कर्मचारी संघ(अजाक्स) ने आरोप लगाया है कि उत्कृष्ट विद्यालय में भर्ती के लिए जारी किए गए विज्ञापन में भारी गड़बड़ी की गई है. इतना ही नहीं नियमों को ताक पर रखकर चहेतों से सांठगांठ कर आर्थिक लाभ प्राप्त करने के लिए 7 पदों पर पीछे के दरवाजे से नियुक्ति कर दी गई है.
दरअसल, बीते 3 जुलाई को स्कूल शिक्षा विभाग ने शासकीय हाई स्कूल पंप हाउस कोरबा का प्रबंधन शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पंप हाउस कोरबा की प्रबंधन समिति को सौंप दिया है. प्रत्येक जिले में सरकारी अंग्रेजी स्कूल की स्थापना की जा रही है. कोरबा जिले में शहर के शासकीय हाई स्कूल पंप हाउस को इसके लिए चुना गया है. जिसका नाम परिवर्तित कर अब शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पंप हाउस कोरबा किया गया है.राज्य शासन ने विज्ञापन जारी कर 36 पद स्वीकृत किए हैं.
जिसमें प्राचार्य और शैक्षणिक स्टाफ के साथ ही भृत्य, चौकीदार के 5 और 2 पद अंशकालिक सफाई कर्मियों के भी शामिल हैं.सफाई कर्मियों के पद जिले के कलेक्टर दर के अनुसार भर्ती किए जाएंगे, जबकि बाकी सभी पदों को प्रतिनियुक्ति के नियमों के अधीन भरा जाना है.
पढ़ें-खदान में राख भरने का काम कर रही कंपनी की बड़ी लापरवाही, 10 किसानों की फसल हुई बर्बाद
जिला स्तर के विज्ञापन से 7 पद गोल
राज्य शासन से विज्ञापन जारी होने के बाद अब इन्हीं पदों पर भर्ती के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा ने विज्ञापन जारी किया है. जिसमें शैक्षणिक स्टाफ के लिए 29 पद का तो उल्लेख है, लेकिन भृत्य, चौकीदार और सफाई कर्मियों के जिन पदों का उल्लेख राज्य स्तर के विज्ञापन में है. उसे जिला स्तर से जारी किए गए विज्ञापन से विलोपित कर दिया गया है. जिसकी शिकायत अजाक्स ने कलेक्टर सहित शिक्षा विभाग के सचिव से भी की है.