कोरबा:कुसमुंडा कोयला खदान में बीती रात एक हादसा हो गया. खदान में कोयला काट रही सरफेस माइनर मशीन ऊंचाई से नीचे गिरकर पलट गई. जानकारी के मुताबिक घटना खदान के प्राइवेट फेस में हुई है. खदान में सरफेस माइनर मशीन को अर्जुन टोप्पो चला रहा था. जहां कोयला कटिंग करते वक्त अचानक मशीन का नियंत्रण बिगड़ गया, जिसकी वजह से हादसा हो गया.
सरफेस माइनर मशीन के ड्राइवर अर्जुन टोप्पो ने बताया कि 'हादसा देर रात हुआ है, जिसमें वह तकरीबन 10-15 फीट की ऊंचाई से नीचे जा गिरा. राहत की बात यह रही कि ड्राइवर को कोई चोट नहीं आई. हादसे में मशीन को काफी नुकसान हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही एसईसीएल के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों ने बताया कि अभी जांच जारी है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा की हादसा कैसे हुआ है. साथ ही ड्राइवर अर्जुन टोप्पो सुरक्षित है, उसको किसी तरह की कोई चोट नहीं आई है'.
कोयला लोडिंग के नाम पर 3 हजार रुपये की वसूली, पूर्व विधायक ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
24 जून को खदान में मजदूर की ब्लास्टिंग से हुई थी मौत