छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कोरबा SECL गेवरा माइंस में हादसा, बंकर तैयार करते वक्त फंदे में झूले मजदूर

By

Published : Oct 8, 2022, 2:08 PM IST

Updated : Oct 8, 2022, 4:21 PM IST

Accident in Korba SECL Gevra Mines कोरबा एसईसीएल गेवरा खदान में हादसा हो गया. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई. जबकि दूसरे का इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि क्रेन का लोहा खिसकने के कारण ये हादसा हुआ है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

कोरबा SECL गेवरा माइंस में हादसा, बंकर तैयार करते वक्त फंदे में झूले मजदूर
कोरबा SECL गेवरा माइंस में हादसा, बंकर तैयार करते वक्त फंदे में झूले मजदूर

कोरबा :एसईसीएल की गेवरा खदान के भीतर ट्रेन में कोयला लोड करने के लिए बिल्डिंगनुमा बंकर का निर्माण कार्य चल रहा है. लोहे के भीमकाय वजनदार सिल्लियों को गगनचुंबी क्रेन के जरिये एक के ऊपर एक रख कर स्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है. इसी दौरान ऊंचाई पर एक लोहा अपनी जगह से खिसक गया. जिससे ऊंचाई पर काम कर रहे मजदूर लटक गए. जिन्हें देखकर ऐसा लग रहा था जैसे उन्हें फांसी दी गयी हो. जिसे देख साथी मज़दूरों के हाथ पांव फूल गए. देखते ही देखते काम बंद करा दिया गया. मामले के संज्ञान में आते ही पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी (Accident in Korba SECL Gevra Mines) है.

समांता कंपनी के अधीन नियोजित थे मजदूर : जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत समांता कंपनी में ऊंचाई पर काम करते वक्त मज़दूरों के साथ यह हादसा हुआ है. इस हादसे में 1 मजदूर की मौत हो गई. वहीं दूसरे का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार गेवरा SECL क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मनगांव में रेल के माध्यम से कोयला लदान करने के लिए साइलो का निर्माण कर रही समांता कंपनी में हादसा हुआ (labor died in Korba SECL Gevra Mines) है.


क्रेन से लापरवाही की बात आ रही सामने :पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ''गगनचुंबी क्रेन चालक की लापरवाही से हादसा होने के संभावना है. रैक लोडिंग के लिए बनाये जा रहे बंकर में ऊंचाई पर कई मजदूर कार्य रहे थे. जिसमें से कुछ मजदूर लोहे के एक बड़े से पिल्लर को दूसरे लोहे पर जमाने के लिए काम कर रहे थे. इसी दौरान क्रेन से लटका लोहा अनियंत्रित हो गया. जिससे ऊंचाई में काम कर रहे मजदूर भी अपने-अपने स्थान से फिसल गए. जिसमें 2 मजदूर लोहे के बड़े-बड़े पिल्लर से जा टकराये और कई फीट ऊंचाई पर हवा में लटक गए.''

बंकर तैयार करते वक्त फंदे में झूले मजदूर
मजदूरों के हाथ पांव फूले : यह देख कर मौके पर काम कर रहे मजदूरों के हाथ पैर फूल गए.उन्होंने घटना की सूचना अपने अधिकारियों को दी. अधिकारी मौके पर पहुंचे. अन्य मजदूरों की मदद से मजदूरों को नीचे उतारा गया. जिसके बाद आनन-फानन में दोनों को कोरबा स्थित अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर एक कर्मचारी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. मृत कर्मचारी का नाम परदेस कुमार, पिता मोहित राम है. वह उमेदी भांठा भिलाईबाजार का निवासी है. कुसमुंडा टीआई राजेश जमगड़े ने बताया कि ''हादसे में एक मजदूर की मौत हुई है. जिसकी जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई होगी.'' Korba latest news
Last Updated : Oct 8, 2022, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details