छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा : गेवरा खदान में हादसा, डोजर के नीचे दबने से कर्मचारी की मौत - गेवरा खदान एक्सीडेंट

गेवरा खदान में हुए हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है. मजदूर डोजर की मरम्मत में जुटा था, लेकिन आरपीएम के बढ़ते ही गाड़ी आगे बढ़ गई, जिसके नीचे दीपेंद्र आ गया. डोजर के नीचे आने से मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई.

accident in gevra mine in korba
खदान में हादसा

By

Published : Oct 16, 2020, 5:42 PM IST

Updated : Oct 16, 2020, 5:59 PM IST

कोरबा: गेवरा खदान के डोज़र सेक्शन वेस्ट में हादसा हुआ है. डोजर के नीचे दबकर एक फिटर की मौत हो गई है. ये हादसा बीते रात हुआ है, फिलहाल जांच जारी है. जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि दुर्घटना किन कारणों से हुई है.

गेवरा खदान में हादसा
गेवरा खदान में बीती रात लगभग 10 बजे डोजर की मरम्मत करते वक्त ये हादसा हुआ. डोजर की मरम्मत में लगे दीपेंद्र कुमार जैन, जो की पेशे से ईपी फिटर थे, उनकी मौत डोजर के नीचे दबने से हो गई है. जानकारी के मुताबिक डोजर का ब्रेक फेल हो गया था, जिससे डोजर बेकाबू होकर पलट गया.
दीपेंद्र डोजर की मौत

पढ़ें : मिट्टी के नीचे दबकर तीन बच्चियों की मौत, ग्रामीणों ने लगाया रेत उत्खनन का आरोप

दीपेंद्र डोजर के चैन के नीचे आ गया

मरम्मत के लिए फिटर दीपेंद्र कुमार जैन और दो अन्य सहकर्मी जुटे हुए थे. डोजर को ठीक करते वक्त डोजर का आरपीएम कम हो गया, जिसकी सूचना ऑपरेटर अशोक कुमार ने फिटर दीपेंद्र को दी. आरपीएम बढ़ाने के लिए दीपेंद्र डोजर के इंजन की तरफ चढ़ा और आरपीएम को बढ़ाया. आरपीएम के बढ़ते ही गाड़ी गियर में होने के कारण आगे बढ़ गई, जिसके कारण फिटर दीपेंद्र डोजर के चैन के नीचे आ गया और दबकर उसकी मौत हो गई. वहीं दो अन्य सहकर्मी प्रकाश मिंज और योगेश सुरक्षित बच गए. घटना की जानकारी अधीनस्थ अधिकारी को दे दी गई है.

खदान में हादसा

जांच में जुटी
खदान में होने वाली इस तरह की घटना पहली नहीं है. पहले भी दो डंपर के आपस में टकराने के कारण एक ऑपरेटर की मौत हो गई थी. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, जांच जारी है.

Last Updated : Oct 16, 2020, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details