कोरबा:जिले के कुसमुंडा कोयला खदान में गुरुवार की रात बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां के डंपिंग ग्राउंड में खड़ी कार को डंपर ने अपनी चपेट में ले लिया. किसी तरह से कार चालक ने वहां से कूदकर अपनी जान बचाई. फिलहाल SECL प्रबंधन मामले की जांच में जुट गया है.
कोरबा: डंपर की चपेट में आई कार, ड्राइवर ने कूदकर किसी तरह बचाई जान - accident in Kusmunda mine korba
SECL के कुसमुंडा खदान में एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया. खदान के डंपिग ग्राउंड में खड़ी कार को डंपर ने अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि अच्छी बात ये है कि इसमें किसी की भी जान नहीं गई है.
क्षतिग्रस्त कार
पढ़ेंःकोरोना का खौफ, 5 दिन के नवजात को शौचालय में मिली शरण
SECL के कोयला खदान के ओबी फेज़-2 में कोयला लेकर जाने वाली 240 टन की डंपर ने इस कार को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे के दौरान कार चालक फुर्ती दिखाते हुए गाड़ी से कूद गया, जिससे उसकी जान जाने से बच गई. बता दें कि खदान में इस तरह की यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी ऐसी लापरवाही सामने आ चुकी है.
Last Updated : May 2, 2020, 7:19 AM IST