छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गेवरा खदान में हादसा, प्रशिक्षु अप्रेंटिस की मौत - गेवरा खदान में हादसे से प्रशिक्षु की मौत

गेवरा खदान में वर्कशॉप के दौरान नाइट्रोजन गैस से प्रशिक्षु अप्रेंटिस की मौत हो गई. मामले में अन्य प्रशिक्षु कर्मचारियों ने मुआवजे की मांग की है.

Accident at Gevra mine in Korba trainee dies
गेवरा खदान में हादसा

By

Published : Dec 2, 2020, 5:21 PM IST

कोरबा:जिले के SECL गेवरा खदान में सीनियर कर्मचारी की लापरवाही के कारण बुधवार दोपहर को गेवरा में एक 30 वर्षीय प्रशिक्षु हीरा लाल घृतलहरे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हीरालाल SECL के डंपर सेक्शन के वर्कशॉप में काम कर रहा था. इसी दौरान हादसे में उसकी जान चली गई.

प्रशिक्षु अप्रेंटिस की मौत के बाद मुआवजे की मांग

नाइट्रोजन गैस लीक होने से हुआ हादसा

प्रशिक्षु अप्रेंटिस की मौत

दरअसल खदान में काम करने के दौरान सीनियर कर्मचारियों द्वारा सस्पेंशन का काम करने को कहा गया. इसके बाद सभी सीनियर कर्मचारी वहां से चले गए. संस्पेंशन में मौजूद नाइट्रोजन गैस होने की जानकारी प्रशिक्षु कर्मचारी को नहीं थी. जिसके कारण नट बोल्ट खोलते वक्त काफी प्रेशर से नाइट्रोजन गैस बाहर आई जिसके संपर्क में आने से हीरालाल दूर जा गिरा. दूर गिरने के दौरान दूसरे डंपर से टकराने के कारण वह घायल हो गया.

पढ़ें: राजनांदगांव: ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट मामले में स्वास्थ्य मंत्री गंभीर, डीन को दी जांच की जिम्मेदारी

अस्पताल ले जाने से पहले ही हुई मौत

घायल हीरालाल को तुरंत विभागीय नेहरू शताब्दी चिकित्सालय लाया गया. जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बात उसे मृत घोषित कर दिया. SECL में कार्यरत अन्य प्रशिक्षु कर्मचारियों को जब इसकी सूचना मिली तब उन्होंने नेहरू चिकित्सालय जाकर उचित मुआवजा की मांग की और हंगामा करने लगे. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान SECL के कोई भी जिम्मेदार अधिकारी वहां मौजूद नहीं रहे.

SECL में घटने वाली यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी इस तरह की दो घटनाएं हो चुकी हैं जिसमें प्रशिक्षु को अपनी जान गंवानी पड़ गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details