कोरबा:जिले के SECL गेवरा खदान में सीनियर कर्मचारी की लापरवाही के कारण बुधवार दोपहर को गेवरा में एक 30 वर्षीय प्रशिक्षु हीरा लाल घृतलहरे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हीरालाल SECL के डंपर सेक्शन के वर्कशॉप में काम कर रहा था. इसी दौरान हादसे में उसकी जान चली गई.
नाइट्रोजन गैस लीक होने से हुआ हादसा
दरअसल खदान में काम करने के दौरान सीनियर कर्मचारियों द्वारा सस्पेंशन का काम करने को कहा गया. इसके बाद सभी सीनियर कर्मचारी वहां से चले गए. संस्पेंशन में मौजूद नाइट्रोजन गैस होने की जानकारी प्रशिक्षु कर्मचारी को नहीं थी. जिसके कारण नट बोल्ट खोलते वक्त काफी प्रेशर से नाइट्रोजन गैस बाहर आई जिसके संपर्क में आने से हीरालाल दूर जा गिरा. दूर गिरने के दौरान दूसरे डंपर से टकराने के कारण वह घायल हो गया.